तोपचांची में बम ब्लास्ट हादसा या साजिश ? पुलिस हर पहलू में कर रही है जांच, उधर घायल पिंटू बरनवाल के घर से 264 विस्फोटक जिलेटिन बरामद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
धनबाद
तोपचांची में हुआ बम ब्लास्टर हादसा था या साजिश?
पुलिस दोनों एंगल से कर रही है जाांच पुलिस इस मामले में नक्सली एंगल भी जोड़कर जांच कर रही है। रविवार की दोपहर हुए जोरदार विस्फोट में 5 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये थे। ब्लास्ट तोपचांची गोमो रोड सब्जी बाजार में हुआ था। पुलिस जांचं में घटना में घायल पिंटू बरनवाल के घर से 264 विस्फोटक जिलेटिन बरामद हुआ है।
घर से जिलेटिन बरामद किया गया उसकी जांच की गयी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला को दर्ज कर लिया गया है। पिंटू बरनवाल पूरी तरह से घायल है । पिंटू का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है। फिलहाल आरोपी के घर को पुलिस के द्वारा सील कर दिया गया है।
विस्फोटक मिलने की सूचना पर पुलिस बम निरोधक दस्ता और एसटीएफ की टीम तोपचांची पहुंची। टीम ने पूरे घर की तलाशी ली। पिंटू बरनवाल से पुलिस अब पूछताछ कर रही है। हालांकि जो जानकारी घायल पिंटू ने दी है, उसके मुताबिक वो क्रशर में काम करता है। विस्फोटक सामान की जरूरत पड़ती है, जिसे लेकर अपनी गाड़ी की डिक्की में रख कर वह इसे घर ले जा रहा था, इसी दौरान विस्फोट हो गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space