वाह मंत्री जी !…. सड़क पर घायल तड़पते बाइक सवार को देख मंत्री जी ने रोका अपना काफिला, घायल को भिजवाए अस्पताल, फिर गए कार्यक्रम में

|
ब्युरो चीफ रविन्द्र राणा की रिपोर्ट
गिरिडीह। … ऐसा कम ही होता है, जब हवा में बातें करता किसी मंत्री का काफिला अचानक सड़क पर किसी घायल को देखकर रूक जाये। लेकिन शनिवार को गिरिडीह में मंत्री जगरनाथ महतो का काफिला रूका भी और मदद की गुहार लगा रहे घायल शख्स को अपने निजी एंबुलेंस से अस्पताल भी पहुंचाया। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की इस दरियादिली अब हर कोई तारीफ कर रहा है।
इधर, मंत्रीजी वाहन से उतरने के बाद सड़क पर घायल के पास पहुंचे और अपने निजी एम्बुलेंस को बुलवा कर घायल को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल भेजवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है। डुमरी थाना क्षेत्र के चेगरो निवासी तालेश्वर पंडित अपने बाइक से बगोदर के कुलगो जा रहे थे। इसी दौरान उनका बाइक हाइवे पर अनियंत्रित हो गया और वह गिर पड़े दुर्घटना में उनके सर पर गंभीर चोट लगी है।
इस दरम्यान सड़क पर कई राहगीर गुजरते रहे और उनकी नजर घायल पर पड़ी. मगर किसी ने रुक कर घायल को इलाज के लिए नहीं भेजा. जिस कारण वह अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था। मंत्री जगरनाथ महतो के द्वारा घायल को इलाज के लिए भेजने के बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space