नावाडीह 12 दिवसीय क्रिकेट टुनामेंट का प्रमुख ने किया रिबन काट कर सुभारम्ब

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नौ विकेट से चिरूडीह को हराकर सुरही बना विजेता
प्रतिनिधि , नावाडीह (बोकारो)
प्रखंड के सहरिया पंचायत के कोचवाटांड में बुधवार को नाईट राइडर स्पॉटिंग क्लब के तत्वाधान मे 12 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पुनम देवी ,मुखिया रेशमी देवी ,पंसस नूरजहां ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व बल्लेबाजी कर किया।
यहां उद्घाटन मैच लगान स्पॉटिंग क्लब चिरुडीह व स्टार क्लब सुरह के बीच खेला गया।जिसमे दोनो टीमो ने अपनी शानदार का प्रदर्शन करते हुए नौ विकेट से सुरही की टीम ने चिरूडीह की टीम को हराकर विजेता बना। टांस जीतकर चिरूडीह की टीम ने आठ ओवर मे आठ विकेट के नुकसान पर 77 रनों का विशाल स्कोर दिया जवाबी पारी मे उतरी सुरही की टीम ने अपने बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए दो विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवर मे 78 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
मौके पर प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि गांव पंचायत मे खेलकूद टुनामेंट का आयोजन होने से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा
निखारने का मौका मिलता है साथ ही हौसला अफजाई भी होती है।खेल मे भी युवाओ का भविष्य है पढाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है इससे युवाओ का बौधिक विकास होती है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों को आगे बढाने के दिशा मे कार्य करते हुए लाभ पहुंचा रही है खिलाडी नियमित रूप से खेल प्रतिभा दिखाकर अपने प्रखंड का नाम रौशन करें , वैसे प्रतिभावान खिलाडी को हर संभव मदद किया जाऐगा वही नाइट राइडर्स क्लब के अध्यक्ष रिंकु खान ने बताया कि टुनामेंट का फाइनल मुकाबल 29 जनवरी को होगा जिसमे विजेता टीम को 15 हजार नगद राशि व कप एवं उप विजेता टीम को सात हजार व कप देकर सम्मानित किया जाऐगा।
मौके पर पुर्व पंसस महबुब आलम ,मुखिया प्रतिनिधि बालेश्वर महतो , रिंकु खान ,सलार खान ,रसीद खान , लालू अंसारी , समीम अंसारी ,सोहिल अंसारी ,राजू महतो साहिल अंसारी , चिरूडीह कप्तान एकबाल अंसारी , इसराइल ,साजिद ,विकास , सद्दाम , सुरही कप्तान दाऊद अंसारी ,वासुदेव कुमार ,मुकेश कुमार ,भोला महतो ,सचिन यादव ,महताब अंसारी ,सनाउल अंसारी आदि मौजूद थे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space