नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नावाडीह  सुरही मे हर्षोल्लास के साथ उपवास रख महिलाओं ने दण्डवंत की मां सरस्वती की अराधना – निगाहें आप तक न्यूज़

नावाडीह  सुरही मे हर्षोल्लास के साथ उपवास रख महिलाओं ने दण्डवंत की मां सरस्वती की अराधना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रतिनिधि ,नावाडीह
प्रखंड के सुरही में हिन्दु सनातन धर्म कल्याण समिति के नेतृत्व में सैकडों महिलाओं व युवतियो ने गुरुवार को उपवास रखकर ढोल बाजा के साथ दण्डवंत देते हुए सरस्वती मंडप पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। वही प्रमुख पुनम देवी ,मुखिया संध अध्यक्ष विश्वनाथ महतो ,पंसस बबिता देवी ,पुजा समिति अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने भी माथा टेका तथा पांच दिवसीय मेला का फीताकाट कर उद्घाटन किथा।
सुरही पूजा समिति के अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने बताया कि राजा के वंशज द्वारा स्थापित माॅ सरस्वती की पूजा विगत 80 वर्षो से शांतिपूर्ण व भक्तिमय तरीके से किया जा रही है ।सुरही सहित पोटसो ,खरपिटो ,सहारिया एवं आहारडीह के सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरूष भक्तगण दण्डवंत देते हुए विधा की देवी मां सरस्वती की आराधना की ,यहां शुक्रवार को मां गंगा ,शनिवार को मां यामुना एंव रविवार को जया व विजया की पुजा की जाएगी तथा सोमवार को पूर्णाहुति के साथ प्रतिमा का नगर भ्रमण कर विसर्जन किया जाएगा।

वही दुसरी ओर प्रखंड के डिग्री महाविधालय, देवी महतो इंटर महाविधालय, भुषण प्लस टु उच्च विधालय , माॅडल प्लस टु बालिका उच्च विधालय नावाडीह , कस्तुरबा गांधी आवासीय विधालय,सहित नावाडीह,खरपिटो ,पोटसो ,भलमारा ,चिरूडीह, भेण्डरा ,बिरनी ,चपरी आदि गांवों के विधालयों ,विभिन्न संगठनों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर छात्र छात्राओं एवं युवाओं ने पुजा अर्चना की।

तथा शुक्रवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया। पुजा के दौरान लोगों ने प्रशासन के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए डीजे सांउड़ व अश्लील गानों से अपने आप को दूर रखा।
मौके पर सुरही में पुजा समिति के संरक्षक सह मुखिया विश्वनाथ महतो सहित
अध्यक्ष नरेश प्रसाद गुप्ता ,उपाध्यक्ष बुधन तुरी ,सचिव शेशांक शेखर सिंह ,उपसचिव सुनील प्रजापति , कोषध्यक्ष शलैन्द्र गुप्ता , संरक्षक शिवलाल प्रसाद ,अविनाश कुमार ,पुरोहित अध्योया पाण्डेय ,अवध किशोर पाण्डेय ,प्रदीप पाठक , बढन पंडित ,जहरू तुरी ,केशु महतो ,जयलाल महतो ,डेगलाल साव ,मन्टु रविदास , प्रमेश्वर तुरी ,जानकी पंडित ,लालमोहन तुरी ,बालदेव साव ,हीरालाल साव सुरेन्द्र गुप्ता ,अभिनाश गुप्ता आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now