सुरही मे सरस्वती मेला मे भक्ती जागरण मे झुमे श्रद्धालु

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि , नावाडीह
प्रखंड के सुरही में हिन्दु सनातन धर्म कल्याण समिति के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सरस्वती पुजा सह मेला के चौथे दिन रविवार की देर रात भक्ती जागरण का आयोजन किया गया।
जिसका उदघाटन नावाडीह प्रखंड प्रमुख पुनम देवी ,मुखिया संध अध्यक्ष विश्वनाथ महतो ,जिप सदस्य फुलमति देवी ,आहारडीह मुखिया गायत्री देवी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व ज्योत जलाकर किया। माता जागरण ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत व मां सरस्वती ,मां दुर्गा ,मां काली व राम दरबार की झांकी प्रस्तुत किया। जबकि कलाकारों ने इस भक्ति जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना से की। वहीं आयोजित जागरण में ग्रामीण कड़ाके की ठंड के वाबुजूद माता के भक्ति में लीन होकर रात भर झुमते नजर आये।
यहां कलाकार राजा ने हमसे भगीया ना पिसाई हो गणेश के पापा गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को खुब झूमाया जबकि गायिका पुजा कुमारी ने शेर पर सवार होके आजा शेरा वालिए ,माईयां के माथे विदिंया शोभे ,दुर्गा है मेरी मां अम्बे है मेरी मां ,झूम झूम छन नाने बाजे माईयां पांव पैजनियां गीत गाकर सभी को झूमने पर विवश कर दी। वहीं कार्यक्रम में कलाकारों ने शिव पार्वती ,मां शेरावाली की मन मोहक झांकी के साथ नृत्य प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया।
सुरही पूजा समिति के अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने बताया कि राजा के वंशज द्वारा स्थापित माॅ सरस्वती की पूजा विगत 80 वर्षो से शांतिपूर्ण व भक्तिमय तरीके से किया जा रही है । पुजा के प्रथम दिन महिलाओ ने उपवास रखकर दण्डवंत मां सरस्वती की आराधना की वही दुसरे दिन शुक्रवार को मां गंगा ,शनिवार को मां यामुना एंव रविवार को जया व विजया की पुजा की गई। जबकि सोमवार को पूर्णाहुति के साथ दोपहर मे पुलिस सुरक्षा के बीच प्रतिमा का गांव भ्रमण करके स्थानीय बड़काबांध मे विसर्जन किया जाएगा।
मौके पर मंत्री प्रतिनिधि जयलाल महतो , सुरही पंसस बबिता देवी ,पति महतो ,समिति अध्यक्ष नरेश प्रसाद गुप्ता ,उपाध्यक्ष बुधन तुरी ,सचिव शेशांक शेखर सिंह ,उपसचिव सुनील प्रजापति , कोषध्यक्ष शलैन्द्र गुप्ता , संरक्षक शिवलाल प्रसाद ,अविनाश कुमार ,पुरोहित अध्योया पाण्डेय ,अवध किशोर पाण्डेय ,प्रदीप पाठक , बढन पंडित ,जहरू तुरी ,केशु महतो ,जयलाल महतो ,डेगलाल साव ,मन्टु रविदास , प्रमेश्वर तुरी ,जानकी पंडित ,लालमोहन तुरी ,बालदेव साव ,हीरालाल साव सुरेन्द्र गुप्ता ,अभिनाश गुप्ता ,विकास तुरी आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space