धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन गोमो शाखा के द्वारा मिलन समारोह का आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोमो,प्रतिनिधि
धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के गोमो शाखा द्वारा सोमवार को अतिथि प्लेस गोमो में एकदिवसीय मिलन समारोह सह जिला के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं माला नपहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान धनबाद जिला से मुख्य रूप से धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हमें अपने व्यवसाय को बेहतर तरीके से चलाने के लिए एक दूसरे से समन्वय बना कर चलना होगा। रेट चार्ट के अनुसार ही सभी साथी काम करेंग तभी समय पर पार्टी को बेहतर काम मुहैया कराया जा सकता है। किसी प्रकार की कोई परेशानी होती हो तो जिला कमेटी से संपर्क कर सकते हैं, उस समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं इस मौके पर मुख्य रूप से गोमो शाखा के अध्यक्ष हराधन दा ने कहा कि गोमो शाखा में जितने भी सदस्य हैं वह सभी आपसी मेलजोल से काम करते हैं और एक दूसरे को काम में सहयोग भी करते हैं इसी तरह सहयोग करते रहना है तभी एकता के साथ काम करने से संगठन मजबूत रहेगा
मौके पर मुख्य रूप से धनबाद जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, महासचिव विश्वनाथ सिंह, सचिव गुड्डू साव, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, गोमो द चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज कुमार, विद्युत लाइट एंड डीजे डेकोरेटर्स के गोमो शाखा अध्यक्ष तफाजुल आजाद, सुबेंदो सरकार, भानु मंडल तथा गोमो टेंट शाखा से अध्यक्ष हराधन दा, सचिव रामेश्वर साव, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार ठाकुर एवं सक्रिय सदस्यों में मोहम्मद गुलाम हैदर, श्रीकांत मंडल, बैजनाथ रजक, अलीमुद्दीन अंसारी, महावीर मंडल, जाहिद अंसारी, मिर्तुल मंडल आदि उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space