डीसी व डीडीसी ने किसानों के जत्था को किया रवाना, चार दिवसीय प्रशिक्षण में भुवनेश्वर गए जिले के 50 किसान

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सूचना भवन, बोकारो
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई 2.0) एवं झारखंड जलछाजन परियोजना नावाडीह एवं पेटरवार प्रखंड में संचालित है। उक्त योजना के तहत किसानों को उन्नत तकनीक के माध्यम से कृषि कार्य हेतु क्षमता वर्द्धन के माध्यम से प्रशिक्षित करते हुए कृषि कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाना तथा कम लागत में स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हुए फसल उत्पादन को बढ़ाना है। इसके साथ ही जलछाजन परियोजना के क्षेत्र में जल के संरक्षण एवं इसके उपयोग पर कार्य किया जाना है।
इसी को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई 2.0) एवं झारखंड जलछाजन परियोजना अंतर्गत जलछाजन क्षेत्र नावाडीह एवं पेटरवार प्रखंड के कुल 50 कृषकों को अन्तर्राजकीय प्रशिक्षण के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन हॉर्टिकल्चर हरिदामादा,बेरस भुवनेश्वर* बस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीसी – डीडीसी ने सभी किसानों को शुभकामनाएं दी।
दिनांक 22 से 25 अप्रैल तक सभी किसानों को चार दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षणोपरांत संबंधित किसान अपने क्षेत्र अंतर्गत अन्य किसानों को भी उन्नत तकनीक से अवगत कराते हुए प्रशिक्षित करेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space