गोला में अंजनी व्यवसायिक प्रक्षिण केंद्र का प्रखण्ड प्रमुख ने फीता काट कर किया सुभ उद्घाटन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अंजनी प्रशिक्षण केंद से महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर- गीता
प्रतिनिधि,रामगढ़
रामगढ़ जिला के गोला पंचायत ,सुंडी टोला में विभिन्न प्रकार के रोजगार हैतु व्यवसायिक प्रक्षिण केंद्र का उद्धघाटन प्रखण्ड प्रमुख गीता देवी ने किया।
बता दे कि JSLPS के सहयोग से गोला में महिला समूह को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से इस केंद्र का आयोजन किया गया।
वही SVEP BPO दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि समूह के दीदियों को इस केंद्र से रोजगार से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
जानकारी के अनुसार बबिता देवी एक जागरूक महिला है जिसने गोला के कई पंचायतों में घूम घूम कर सेकड़ो बेरोजगार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का गुण बता रही थी ।
JSLPS बबिता के लिये वरदान साबित हुवा। JSLPS के सहयोग से इस प्रशिक्षण व उत्पादक केंद खोलने में बल मिला है।
इस केंद्र से साबुन,वासिंग पॉवडर, फिनाइल, ग्लीसरीन साबुन ,हैंड वाश आदि प्रक्षिण दिया जाता है साथी कच्चा सामग्री भी महिलाओं को उपलब्ध कराया जाता है
कार्यक्रम में BPO, CRP बबिता देवी ,वर्षा देवी,मोनिका देवी,सुषमा देवी,भारती देवी,सुनीता देवी,सोनू देवी, किरण देवी,साथही सैकड़ो महिलाएं उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space