नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नावाडीह में ग्रामीण हाट बाजार में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन शेड का निर्माण होने से महिला किसानों को होगी लाभ : पुनम ,हाट में शीध्र ही प्रकाश व पेयजल की होगी सुविधा – निगाहें आप तक न्यूज़

नावाडीह में ग्रामीण हाट बाजार में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन शेड का निर्माण होने से महिला किसानों को होगी लाभ : पुनम ,हाट में शीध्र ही प्रकाश व पेयजल की होगी सुविधा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रतिनिधि ,नावाडीह
नाबार्ड बोकारो द्वारा लाखों की राशि से बनने वाली नावाडीह साप्ताहिक ग्रामीण हाटबाजार में शेड निर्माण कार्य का बुधवार को प्रखंड प्रमुख पुनम देवी ,मंत्री पुत्र अखिलेश महतो ,जिप सदस्य फुलमति देवी ,बीस सुत्री अध्यक्ष वृजलाल हंसादा ,पंसस निर्मल महतो एवं मुखिया किरण देवी ने संयुक्त रूप मे भुमि पुजन कर नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।
मौके पर प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि नावाडीह में हाट बाजार शेड का निर्माण हो जाने से यंहा के महिला किसानों को अपने खेत की उत्पादित हरी सब्जी बेचने में सुविधा होगी, बाजार में शेड नही रहने के कारण यंहा के किसानों को धूप एवं बरसात में सब्जी एवं अन्य सामान बेचने में काफी दिक्कत होती थी नाबार्ड के द्वारा बाजार शेड बन जाने से हाट की सुंदरता भी बढ़ेगी तथा योजना का लाभ भी किसानो को मिलेगा। वही झामुमो नेता अखिलेश महतो ने कहा कि शेड़ के निर्माण होने से सीधा लाभ किसान को मिलेगी नावाडीह में करोडों की राशि से कृषि पाठशाला का निर्माण शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो के पहल पर की जा रही है जिससे किसान प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनेगे ।

नावाडीह मे किसानों के लिए हरी सब्जी रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज भी बनकर तैयार है जिसका लाभ किसानों को उठानी चाहिए।

नाबार्ड बोकारो के डीडीएम फ़िल्मोंन बिलुंग ने कहा कि नावाडीह मे नाबार्ड के सौजन्य से ग्रामीण हाट का निर्माण किया जाएगा जिसमे सभी तरह की मूलभूत सुविध उपलब्ध होगा।

इससे पूर्व नावाडीह प्रखंड के बरई पंचायत के जुडामाना साप्ताहिक हाट में भी ग्रामीण हाट बाजार का निर्माण किया जा चुका है नावाडीह मे गुरुवार व रविवार को बाजार लगाई जाती है यहां प्रकाश व पेयजल की सुविधा भी मुहैया करवाई जाऐगी
मौके पर समिति सचिव बासुदेव शर्मा , बीस सूत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो पारो , झामुमो प्रखंड सचिव सोनाराम हेम्ब्रम, मुखिया किरण देवी ,पंसस निर्मल महतो ,कुवैर चौधरी ,तारो महतो , तापेश्वर महतो, जयलाल महतो, अशरफ अंसारी ,लालमोहम्मद अंसारी , रोहित महतो, संतोष महतो, आशीष मिश्रा, अजय शर्मा, भरत महतो, अनवर अंसारी, कैलाश महतो आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now