नावाडीह में भाजपा का एक दिवसीय लाभार्थी सम्मेलन, बोले पुर्व मंत्री पीएम मोदी 9 सालों मे घर घर विकास की किरण पहुंचाई : अमर

|
प्रतिनिधि ,नावाडीह
नावाडीह के बहुद्देशीय भवन में भाजपा प्रखंड कमिटि के बैनर तले सोमवार को सेवा ,सुशासन और गरीब कल्याण के नो साल पर एक दिवसीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी बिधायक अमर कु बाउरी ,गिरीडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडे,बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव ,डुमरी विधान सभा प्रभारी प्रदीप कुमार साहु आदि ने संयुक्त रूप से भारत माता ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जबकि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गोबिंद महतो तथा संचालन जिलामंत्री दशरथ महतो ने किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र कुमार मोदी ने अपने नो सालो के कार्यकाल मे देश के हर गांव के घर घर में विकास की किरण पहुंचाने का काम किया।वही देश की आन बान व शान बढाई जिसका नाम आज देश मे नही विदेशों मे भी हो रही है।
मोदी ने गरीबो को जन धन खाता खोलकर पीएम आवास , पेंशन ,किसान निधि की राशि सहित अन्य विकास योजनाओ का पैसा सीधा खाते मे भेजने का काम कर रही है ताकि आपका पैसा बिचौलिए ना खा जाए , देश मे भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी जा रही है परिवार वाद को खत्म किया जा रहा है इसलिए विरोधी एकजुट होकर रोकने की साजिश रच रहे है वर्ष 2024 मे लोकसभा चुनाव है आपका एक एक वोट मोदी को शक्ति प्रदान करेगा।राज्य के विधानसभा चुनाव मे झामुमो व कांग्रेस ने 1932 खतियान लागू करने ,पांच लाख युवाओं को नौकरी देने , तीन कमरा वाला आवास देने ,मुफ्त बिजली देने आदि वादा कर सत्ता हासिल की परंतू एक भी वादा पुरा नही किया जबकि पीएम मोदी ने कोरोना महामारी मे गरीबो को मुफ्त अनाज ,कोरोना टीका सहित गरीबो को पीएम आवास के तहत पक्का मकान, महिलाओ को उज्जवला गैस ,हर घर को नल से जल ,किसानो को खेती के लिए राशि ,स्वास्थ्य लाभ हेतू आयुष्मान कार्ड , गांव मे सड़क, बिजली आदि अनेको लाभ पहुंचाने का कार्य की आने वाले दिनो मे आपका एक एक वोट देश व आपके गांव समाज व परिवार का भविष्य तय करेगा। वही पुर्व सांसद रवीन्द्र पाण्डेय ने कहा कि देश आजादी के 70 वर्षो मे भारत का जितना विकास नही हुआ था उतना विकास मोदी ने नो वर्षो मे कर दिखाया है। कश्मीर से धारा 370 हटाने व अंल्पसंख्यक महिलाओ के हित मे तीन तलाक हटाने का ऐतिहासिक कदम उठाया ।आने वाले वर्षो मे भारत एक शक्तिशाली व विश्व गुरू वाला देश बनेगा। और यहां तभी होगा जब आपका आर्शीवाद कमल बटम के रूप मे नरेन्द्र मोदी को आर्शीवाद मिलेगा।
इससे पुर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव , गिरीडीह के पुर्व जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय , डुमरी प्रभारी प्रदीप साहु , प्रशांत जायसवाल ,पुर्व जिला महामंत्री निर्मल महतो , जानकी कोडा ,गौरीशंकर महतो , फुलचंद किस्कु ,रणविजय सिंह ,देवानंद महतो ,आदि ने संबोधित किया।
मौके पर सुरेन्द्र कुमार , महेन्द्र महतो ,गोपाल विश्वकर्मा ,भोला रवानी ,भरत महतो ,योधी महतो ,नारायण महतो , महावीर प्रसाद ,वासुदेव गोप , दिलीप तुरी , सोमर महतो , मीना देवी ,सरस्वती देवी ,गीता देवी ,ममता देवी ,शांति देवी ,रेखा देवी ,गायत्री देवी ,कौशल्या देवी ,काजल देवी , लक्ष्मी देवी सोनी देवी ,आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space