नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बोकारो मुखिया संध के जिलाध्यक्ष जयलाल महतो सैकड़ो समर्थकों के साथ आजसू में शामिल , बोले सुप्रीमों डुमरी उपचुनाव में परिवर्तन लाएगी जनता : सुदेश – निगाहें आप तक न्यूज़

बोकारो मुखिया संध के जिलाध्यक्ष जयलाल महतो सैकड़ो समर्थकों के साथ आजसू में शामिल , बोले सुप्रीमों डुमरी उपचुनाव में परिवर्तन लाएगी जनता : सुदेश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

आजसू का डुमरी में लहरेगा परचम : जयलाल

प्रतिनिधि , नावाडीह
डुमरी विधान सभा क्षेत्र के मधुबन में शुक्रवार को आजसू पार्टी की ओर से आयोजित एक दिवसीय डुमरी विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुखिया संध के बोकारो जिलाध्यक्ष सह गुंजरडीह मुखिया जयलाल महतो उर्फ जैली अपने दर्जनो समर्थकों के साथ झामुमों छोड़कर आजसू में शामिल हुए। जिसें पार्टी सुप्रीमों सह पुर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ,गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ,पुर्व मंत्री उमाकांत रजक एंव बोकारो जिलाध्यक्ष सचिन कुमार महतो ने माला पहनाकर व पार्टी का पट्टा देकर स्वागत किया।
मौके पर पार्टी सुप्रीमों सुदेश महतो ने कहा कि राज्य के शिक्षामंत्री स्व जगरनाथ महतो के निधन से डुमरी विधान सभा रिक्त है शीध्र ही यहां उपचुनाव होना है पिछले विधानसभा चुनाव मे हेमन्त सोरेन से राज्य मे 1932 खतियान आधारित स्थानीय व नियोजन नीति लागू करने ,पांच लाख बेरोजगारों को नोकरी देने ,गरीबों को मुफ्त बिजली देने ,आदि कई लोक लुभावन वादा कर सत्ता हासिल की परंतु लगभग चार वर्ष बीत जाने के बावजूद एक भी वादा पुरा नही की। झारखण्ड के आदिवासी मुलवासी हक व अधिकार के लिए सडकों पर आन्दोलित है।अब झारखण्ड की जनता धोखा खाने वाली नही है आने वाले दिनों मे राज्य मे जनता परिवर्तन लाने का काम करेगी। जिसकी शुरूआत डुमरी उपचुनाव से होगी।

उन्होनें कहा कि डुमरी विधायक राज्य मे शिक्षामंत्री के पद पर आसीन थे वे विपक्ष मे थे तब पारा शिक्षक के हक व अधिकार के लिए आंदोलन किए परंतू जब स्वंय मंत्री बने तो अधिकार देने में असमर्थ रहें। 65 हजार युवाओ को शिक्षक में बहाली का सपना दिखाते रहें ,अब जनता जाग चुकी है डुमरी में इस उपचुनाव मे परिवर्तन आऐगा।

वही आजसू मे शामिल हुए मुखिया संध के जिलाध्यक्ष जयलाल महतो ने कहा कि डुमरी की जनता अपना मन बना चुकी है इस उपचुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित है।क्षेत्र के युवाओं ,महिलाएं एंव एक एक मतदाता को पार्टी संदेश पहुंचाकर कार्यकर्ता आर्शीवाद हासिल कर डुमरी में आजसू का झंडा लहराने का काम करेगी। और डूमरी की तस्वीर बदलकर विकास का खाखा खीचेंगी।
मौके पर गोमिया विधायक लम्बोदर महतो ,डुमरी विधान प्रभारी यशोदा देवी ,सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो ,जिला उपाध्यक्ष मोहन महतो ,सचिव सुरेश महतो ,बांबी पटेल ,शिव कुमार चौधरी ,बिक्रांत महतो ,टिंकू महतो , प्रयाग महतो , बाबु महतो ,दशरथ पाण्डेय, दीपक कुमार ,विजय महतो ,जगरनाथ महतो ,सहदेव महतो ,बिक्की शर्मा आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now