रामगढ़: कांस्टेबल हत्याकांड में पत्नी सहित 3 गिरफ्तार, घटना के कुछ घण्टो में ही वारदात का पुलिस ने किया उदभेदन।

|
प्रतिनिधि, रामगढ़
रामगढ़ उरीमारी ओपी में पदस्थापित सिपाही पंकज कुमार दास की शुक्रवार की रात पौने दस बजे सयाल 10 नंबर खदान पर हत्या कर दी गयी थी. सिपाही अपनी ड्यूटी खत्म होने पर अपने घर पतरातू के कुल लौट रहा था।
महज कुछ ही घंटों में रामगढ़ पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर दिया. इस मामले के उद्भेदन के लिए पतरातू के एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार पासवान के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था।
मामले में मृतक सिपाही की पत्नी नैना कुमारी को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर नैना कुमारी ने अपने प्रेमी मोनू पासवान उर्फ मनोहर कुमार के साथ प्रेम प्रसंग रहने तथा अपने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवाने की बात स्वीकार कर ली. छापामारी के क्रम में मोनू पासवान के साथी ओमप्रकाश सिन्हा को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त कर लिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space