नावाडीह में 11 लाख की राशि से चपरी मे सरना धेराबंदी का शिलान्यास , बोले झामुमों नेता, हेमन्त सोरेन आदिवासी समुदाय के हित में कर रहे है काम : अखिलेश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हेमन्त सरकार हर गांव मे सरना व मांझी हाउस का कर रही निर्माण,डुमरी उपचुनाव को लेकर विपक्षी आदिवासी को गुमराह करने में जुटी हुवी है -अखिलेश
प्रतिनिधि ,नावाडीह
प्रखंड के चपरी पंचायत अन्तर्गत ढोगापानी गांव में कल्याण विभाग द्वार 11 लाख 52 हजार की राशि से स्वीकृत सरना धेराबंदी निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को दिवंगत शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश महतो की उपस्थिति में चपरी मुखिया आरती कुमारी ने नारियल फोड़कर व शिलापट अनावरण कर किया।
मौके पर झामुमों युवा नेता अखिलेश महतो ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी समुदाय के हित मे कार्य कर रहें है सरकार राज्य के हर आदिवासी गांवों में धार्मिक स्थल सरना का धेराबंदी ,मांझी हाउस का निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है आने वाले दिनों मे झारखंड की पहचान देश स्तर पर होगी। उन्होने कहा कि शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो के निधन से रिक्त हुई डुमरी विधान सभा मे उपचुनाव होना है चुनाव को लेकर विपक्षी आदिवासी समुदाय को दिग्भ्रमित करने मे जुटी है समाज को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
वही मुखिया आरती कुमारी ने कहा कि गांव में जो भी जनहित की विकास कार्य है उसे पुरा किया जाऐगा गांव मे आम रास्ता 200 फीट कच्ची है उसे पीसीसी कर पक्की बनाई जाऐगी। यहां गांव की कई विधवा महिलाओ ने अब तक पेंशन नही मिलने की शिकायत की जिस पर झामुमो नेता ने बीडीओ संजय सांडिल्य से बातकर गांव मे शिविर लगाकर पेंशन की समास्या समाप्त करने का भरोसा दिया।
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो ,सचिव सोनाराम हेम्ब्रम, टेकलाल चौधरी ,मुमताज अली ,मुखिया पति सुदंरलाल महतो , मांझी हडाम मनोज मुर्मू , नायके बाबा बिरसा मुर्मू , शंकर कुमार टुडू ,विक्रम कुमार मुर्मू ,सिधु मुर्मू ,संदीप टुडू ,रावण टुडू , आजाद टुडू ,हरिश मुर्मू ,नीली देवी , आशा देवी ,बाहामुनी देवी ,लीलमुनी देवी ,सोनिया देवी,आदि मौजूद थे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space