नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नावाडीह : अंगूठा लगाने के बाद भी दो माह से नही मिला राशन, सैकडों लाभुको ने किया सीओ आवास का धेराव ,डीलर निलंबित। – निगाहें आप तक न्यूज़

नावाडीह : अंगूठा लगाने के बाद भी दो माह से नही मिला राशन, सैकडों लाभुको ने किया सीओ आवास का धेराव ,डीलर निलंबित।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

जुलाई तक राशन का उठाव कर चुका है डीलर ,वितरण नही किया तो होगी प्राथमिकी : सीओ

प्रतिनिधि नावाडीह
प्रखंड के उपरघाट के गोनियाटो पंचायत के आदिवासी टोला परसाबेड़ा के डीलर मोहन मुर्मू द्वारा मई एवं जून माह का राशन उठाव के बाद कार्ड धारियों का अंगुठा लिये जाने के वाबजूद वितरण नही किये जाने से नाराज सैकडों कार्डधारी लाभुकों ने मंगलवार को नावाडीह प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सीओ सह प्रभारी एमओ अशोक कुमार सिन्हा के आवास का धेराव किया।

जिसका नैतृत्व गोनियाटो के पुर्व मुखिया गणेश सोरेन कर रहें थे। ग्रामीणो व कार्ड धारियों के शिकायत मे सीओ ने तत्काल डीलर मोहन मुर्मू को निलंबित करते हुए जुलाई तक उठाव कर चुके राशन का वितरण करने का निर्देश दिया तथा चेतावनी दी कि यादि राशन का वितरण नही किया गया तो डीलर के विरूध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
सीओ आवास धेराव कर रहे कार्ड धारियों ने सीओ को बताया कि गोनियाटो पंचायत के परसाबेड़ा के डीलर मोहन मुर्मू के द्वारा मई और जून का फिंगर लगाकर दो माह का चावल नही दे रहा है चावल मांगने पर डीलर द्वारा लाभुको को अभ्रद व्यवहार किया जाता है। साथ ही धमकी दी जाता है कि ज्यादा बोलने पर राशन चोरी के मामले में फंसा देगें। कार्ड धारी बड़की देवी , गंगिया देवी , सूरज सोरेन, बिहारी मांझी, जितनी देवी , फूलमतनी देवी, सोभा मुन्नी कुमारी आदि लाभुकों ने सीओ से कहा कि दो माह का अनाज नहीं मिलने से हम सभी आदिवासियों का हालत बेहद खराब हो गई है गांव के अधिकांश लोग भुखमरी के कगार पर हैं ।

गांव के अधिकांश लोग मजदूर हैं मजदुरी कर दो माह से अनाज खरीद कर घर चला रहें है परंतु अब गांव के आस पास कोई काम नही मिल रहा है जिसके कारण महंगाई में घर चलना मुश्किल हो रहा है। इधर मामले की जानकारी मिलते हीं दिवंगत शिक्षा मंत्री स्व जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश महतो ऊर्फ राजू , पूर्व विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेब्राम आपूर्ति कार्यालय पहुंच कर ग्रामीण की समास्या सुनी तथा सीओ से कार्रवाई करने की मांग की। सीओ श्री सिन्हा ने कार्ड धारियों से कहा कि डीलर मोहन मुर्मू के पास जुलाई तक राशन भेज दिया गया है उसे आज निलंबित कर दिया गया है जुलाई तक राशन वितरण नही करता है तो उस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी वही समीप के डीलर के पास अगस्त माह से राशन भेजा जाऐगा।
मौके पर सूरज सोरेन , लाली मांझी , जीताराम सोरन , बिहारी मांझी , सुनिता सोरेन , जितनी देवी , फुलमुनी देवी , सोभा मुन्नी कुमारी , कलावती देवी , मालती देवी , मंझली देवी , बड़की देवी , सविता देवी , सुंदरी देवी , सोहरी देवी , सुमरी देवी , छुटकी देवी , दुलारी देवी , नीलम कुमारी , सरिता देवी , सुनीता कुमारी , रतनी देवी सहित दो सौ महिला पुरुष मौजूद थे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now