नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नावाडीह के आहारडीह में सांसद ने दरबार लगाकर सुनी समास्या ,कहा आहारडीह में ही बनेगा स्वास्थ्य उपकेन्द : चन्द्रप्रकाश – निगाहें आप तक न्यूज़

नावाडीह के आहारडीह में सांसद ने दरबार लगाकर सुनी समास्या ,कहा आहारडीह में ही बनेगा स्वास्थ्य उपकेन्द : चन्द्रप्रकाश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

पंसस पति व उपमुखिया सहित कई लोग झामुमो छोड़ आजसू मे हुए शामिल।

प्रतिनिधि , नावाडीह
प्रखंड के आहरडीह पंचायत सचिवालय में गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समास्या सुनी तथा हर संभव सड़क मरम्मत, पेयजल समास्या का निदान करने का भरोसा दिया। आजसू प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो के की अध्यक्षता व सांसद प्रतिनिधि सुरेश महतो के संचलन में लगी दरबार में आहरडीह के पंचायत समिति सदस्य के पति अख्तर अंसारी ,उपमुखिया बाबु अली ,इसाक अंसारी ,महबुब अंसारी ,मुरत महतो आदि दर्जनों युवक झामुमों छोड़कर आजसू पार्टी में शामिल हुए जिसे सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ,आहारडीह पंचायत प्रभारी प्रभात मिश्र ,मुखिया संघ जिलाध्यक्ष जयलाल महतो जैली आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया।
मौके पर सांसद श्री चौधरी ने कहा कि भारत सरकार गांव के विकास को लेकर गंभीर है परंतु राज्य की हेमन्त सोरेन की सरकार विकास करना नही चाहती है। केन्द्र सरकार ने वर्ष 2024 तक हर गरीब को पक्का मकान देने के लिए पीएम आवास योजना लागू की परंतु राज्य सरकार बालू उठाव मे रोक लगा दी जिसके कारण गरीब अपना घर नही बना पा रहे है। किसानों को खाद बीज के लिए सीधा खाते मे राशि दे रही है गांव के हर घर को नल से जल देने का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य कर रही है। गांव में सड़क का निर्माण हो रहा है गरीब के बच्चें भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर सकें इसके लिए प्रखंड स्तर पर सीबीएसई माध्यम से स्वीकृत दी गई। उन्होने कहा कि क्षेत्र के विधायक जगरनाथ महतो हेमन्त सरकार मे शिक्षामंत्री रहने के बाद भी क्षेत्र के विधालय मे सुधार नही हुआ पुरे राज्य मे शिक्षक की एक भी बहाली नही कर सकें।स्कूलों मे शिक्षक के अभाव मे पढाई लिखाई भगवान भरोसे चल रही है। हेमन्त सोरेन की सरकार मे सिर्फ लूट खसोट हावी है अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक झारखंड को लूटने मे लगे हुए है आने वाले दिनो मे ऐसी विकास विरोधी सरकार को कुर्सी से हटना होगा। सांसद ने कहा कि आहारडीह में जिला परिषद द्वारा स्वास्थ्य उपकेन्द निर्माण की स्वीकृति दी गई परंतू ओझी राजनीति कर उसें पंचायत मुख्यालय से दुर जुनोडीह गांव मे निर्माण हेतू शिलान्यास किया गया।जिले के उपायुक्त से वार्ता कर उसे आहारडीह में निर्माण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि यहां के ग्रामीणो को लाभ मिल सकें। इसके बाद सांसद गांव के मंगलागोरी धाम शिव मंदिर निरीक्षण करने पहुंचे जहां पिछले दिनो आई तेज आंधी में विशाल पीपल पेंड गिरने से छतिग्रास्त मंदिर में निजी खर्च पर गिरा पेड़ हटाने की बात कही।
मौके पर मुखिया संघ जिलाध्यक्ष जयलाल महतो जैली ,डुमरी विधान सभा प्रभारी यशोदा देवी , पुर्व प्रमुख मोहन महतो , सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो ,जिलासचिव सुरेश महतो ,बांबी पटेल ,टिकैत महतो ,सोनू कुमार चौधरी , जगरनाथ महतो , दीपू अग्रवाल ,बबन यादव, इसाक अंसारी ,जानकी महतो ,मुरत महतो ,रिशीकेश महतो वकील महतो ,दिनेश्वर महतो , लालमणी महतो , डेगनारायण महतो , अनिता देवी ,बसंती देवी , कलवा देवी ,कौशल्या देवी ,आदि मौजूद थे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now