झारखण्ड में बड़ा हादसा , कार और बाइक समेत 10 लोग गिरे कुएं में, 7 लोगों की मौत, 3 घायल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हजारीबाग से रविंद्र राणा के खाश रिपोर्ट
हजारीबाग में बड़ा हादसा गाड़ी सहित 10 लोग कुएं में जा गिरे,इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-33 में रांची-पटना मुख्य मार्ग स्थित पद्मा में घटी।
यहां रोमी बंगला के समीप बुलेट बाइक और टाटा विकटा गाड़ी पानी से लबालब भरे कुएं में जा गिरी। कार में 9 लोग सवार थे वहीं 1 व्यक्ति बुलेट में सवार था। घटना के तुरंत बाद 3 लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया था बाकी 7 लोग डूब गए ।
इनमें से 6 लोगों का शव बरामद किया जा चुका है एक शख्स की तलाश अब भी जारी है।
तकरीबन 20 फीट कुएं में गिरे 10 लोगों में से 3 लोगों को तुरंत निकाल लिया गया लेकिन बाकी 7 लोग पानी में डूब गए।
उनमें से 6 लोगों की लाश बरामद कर ली गई है। बुलेट चालक को भी निकाल लिया गया था, कार सवार 7 लोग डूब गए। घायलों को हजारीबाग में इलाज के लिए भेजा गया। घटना के बाद इलाके में खोप का माहौल बनी हुवी है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space