नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , स्व जगरनाथ महतो के किये घोषणा से तेलो में  51 फिट बजरंगबाली मूर्ति के रुके कार्य को पुनः निर्माण करेंगे : मंत्री पुत्र अखिलेश , कहा  पिता के हर अधूरे कार्य को करेंगे पूरा। – निगाहें आप तक न्यूज़

स्व जगरनाथ महतो के किये घोषणा से तेलो में  51 फिट बजरंगबाली मूर्ति के रुके कार्य को पुनः निर्माण करेंगे : मंत्री पुत्र अखिलेश , कहा  पिता के हर अधूरे कार्य को करेंगे पूरा।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

तेलो से.डि सी महतो के खास रिपोर्ट
चंद्रपुरा प्रखण्ड के तेलो में स्व जगरनाथ महतो के दुवारा  51 फिट बजरंगबली मंदिर का निर्माण करने का घोषणा किया था । अचानक तबियत लंबे समय से खराब रहने व असमय स्वर्गवास हो जाने के कारण कार्य बंद हो गया था।

बता दे कि तेलो के बाजार टांड में  मंत्री पुत्र अखिलेश महतो ने पुनः 51 फिट बजरंगबली के मूर्ति के अधूरे कार्य को निर्माण कराने का तेलो के ग्रामीणों संग किया बैठक।

मंत्री पुत्र अखिलेश ने कहा कि पिता के हर अधूरे कार्य को करेंगे पूरा।

मंत्री पुत्र ने कहा की हमारे पिता ने तेलो का चहुमुखी  विकाश करने का सपना देखा था . जो असमय स्वर्गवास हो जाने के कारण क्षेत्र का विकाश थम गया था।

वही जनता रूपी अभिभावक से निवेदन करते हुवे कहा कि जनता हमारे पिता के किये घोषणा कार्य को याद दिलाये पूरा करने का काम मे करूंगा।

साथही ही कल नावाडीह के स्टेडियम में मुख्यमंत्री के दुवारा डिग्री कॉलेज के शिलान्यास पर तेलो के जनता से आने का अपील भी किया।

मौके पर मुखिया युगल महतो,पंसस सदानन्द महतो,अर्जुन पंडित,सुरेंद्र सिंह,अशोक कर्मकार,भोला कुमार रवि,सुरेंद्र रविदास,वासुदेव प्रशाद, गोविन्द बर्णवाल, राजेन्द्र यादव,ईश्वर महतो,अनिल पांडेय, सन्तोष महतो सुनील मरांडी आदि लोग उपस्थित थे।

 

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now