नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नावाडीह में 26 करोड़ की राशि से मॉडल डिग्री कांलेज निर्माण का सीएम कल करेगे शिलान्यास, उत्पाद मंत्री व उपायुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल निरीक्षण, कार्यक्रम को लेकर बनाई जा रही रांची की जर्मन हैंगर का भव्य पंडाल । – निगाहें आप तक न्यूज़

नावाडीह में 26 करोड़ की राशि से मॉडल डिग्री कांलेज निर्माण का सीएम कल करेगे शिलान्यास, उत्पाद मंत्री व उपायुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल निरीक्षण, कार्यक्रम को लेकर बनाई जा रही रांची की जर्मन हैंगर का भव्य पंडाल ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

50 करोड़ की विभिन्न विकास योजना का भी आंनलाईन होगा उद्घाटन व शिलान्यास

प्रतिनिधि , नावाडीह
प्रखंड के बिनोद बिहारी स्टेडियम नावाडीह के समीप 26 करोड़ की राशि से स्वीकृत मांडल डिग्री महाविद्यालय का शिलान्यास गुरूवार को उत्पाद एंव मध निषेध मंत्री सह पुर्व शिक्षामंत्री स्व जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी की उपस्थिति मे सुबें के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेगे।

इसके आलावे सीएम 50 करोड़ की राशि से स्वीकृत विभिन्न विकास योजनाओ का आंनलाईन उद्घाटन व शिलान्यास भी करेगे। वही नावाडीह प्रखंड के दर्जनों लाभुकों के बीच योजना की परिसम्पति वितरण भी करेगे। कार्यक्रम को लेकर बुधवार को मंत्री बेबी देवी एंव बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

मौके पर मंत्री बेबी देवी ने बताया कि पुर्व स्कुली शिक्षामंत्री स्व जगरनाथ महतो नावाडीह प्रखंड को शिक्षा का केन्द्र बनाने के दिशा मे कार्य कर रहें थे उन्होने अपने अथक प्रयास से कृषि भुमि को डिग्री महाविधालय निर्माण के लिए स्थानांतरण करवाया ताकि डिग्री महाविधालय के निर्माण होने से नावाडीह व चन्द्रपुरा प्रखंड की लगभग तीन लाख आबादी को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए बहार नही जाना पडें। परंतु वे आज हमसबों के बीच नही है किन्तु उनके हर अधुरे सपनें को डुमरी की जनता के आर्शीवाद से पुरा करने का काम करूंगी। उन्होने कहा कि शीध्र ही प्रखंड के चिरूडीह भेण्डरा पथ के केशधरी के समीप प्रस्तावित नेतरहाट के तर्ज पर आवासीय विधालय निर्माण हेतू हर संभव प्रयास किया जाऐगा। वही उपायुक्त श्री चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरूवार को हवाई मार्ग हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12:30 बजे प्रखंड मुख्यालय स्थित भुषण प्लस टु उच्च विद्यालय मैदान में पहुंचेगे।जहां से सड़क मार्ग से बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम नावाडीह स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे। यहां डिग्री महाविधालय भवन निर्माण का शिलान्यास सहित विभिन्न विकास योजनाओ का आंनलाईन उद्घाटन व शिलान्यास सहित दर्जनों लाभुकों के बीच जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृत योजनाओ का परिसम्पति वितरण करेगें।इसके बाद आम जनता को संबोधित करके पुन हवाई मार्ग से रांची लोटेगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रांची के जर्मन हैंगर की लाखो की राशि से भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।

पंडाल मे विशाल मंच के आलावे वीआईपी सहित पांच हजार ग्रामीणों के लिए बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
मौके पर बेरमो एसडीएम अंन्नत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ,जिला परिवाहन पदाधिकारी संजीव कुमार ,डीएसओ कुमारी गीतांजली, कल्याण पदा मनीषा वत्स ,
बीडीओ संजय सांडिल्य, सीओ अशोक कुमार सिन्हा ,थाना प्रभारी मनीष कुमार, झामुमो युवा नेता अखिलेश महतो ,मंत्री के आप्ति सचिव दिवाकर महतो ,जिला सचिव जयनारायण महतो ,बालेश्वर महतो ,प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो ,सचिव सोनाराम हेम्ब्रम ,बीस सुत्री उपाध्यक्ष गणेश पारो ,मुखिया देवेन्द्र महतो , तापेश्वर महतो ,डा लालजी महतो ,महबूब आलम, सलार खान ,मुरलीधर सिंह आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now