नावाडीह में सीएम हेमंत ने 170 करोड़ की विकास योजना का किया शिलान्यास व उद्घाटन, कहा स्व जगरनाथ दा का नाम अमर करने आए है : हेमन्त

|
- डुमरी नावाडीह में हर अधुरा काम होगा पुरा : बेबी
56 :36 करोड़ की परिसम्पति लाभुको के बीच किया वितरण
प्रतिनिधि ,नावाडीह
बोकारो,नावाडीह प्रखण्ड के स्व बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम मे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित महत्वाकाक्षी योजना अन्तर्गत नावाडीह प्रखंड में मांडल डिग्री कांलेज का शिलान्यास व गोमिया मे डिग्री महाविधालय का उद्घाटन सहित 170 करोड़ की राशि से 17 योजना का शिलान्यास व 53 विभिन्न योजना का उद्घाटन सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आंनलाईन किया।
मौके पर उत्पाद एंव मध निषेध मंत्री बेबी देवी,योगेंद्र महतो , प्रसाद महतो मंच पर उपस्थित थे।
शिलान्यास व उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि डुमरी सहित राज्य के विकास के लिए पुर्व शिक्षामंत्री स्व जगरनाथ महतो हमेशा सजग रहते थे वे अस्वस्थ्य रहने के बावजूद आम जनता की सेवा मे दिनरात लगे रहते थे ।
उन्होने डुमरी में शिक्षा को बढावा देने के लिए जो लकीर खींची थी उसे आज पुरा करने व टाइगर जगरनाथ दा का नाम अमर करने आए है। आज वे हम सबों के बीच नही है परंतु उनके कार्य अमर है। डिग्री महाविधालय स्व जगरनाथ महतो के नाम संचालित होगा। साथ ही उनके हर अधुरे सपने को पुरा किया जाऐगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के हर युवा महिला के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सरकार योजना ला रही है महिलाओ ,छात्राओ, यूवाओं के लाभ हेतू अलग अलग योजना संचालित किये जा रहे है मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना ,फुलोझानो योजना ,सावित्रीबाई किशोरी योजना ,सार्वजन पेंशन योजना आदि से अंतिम पायदान मे बैठे गरीबो को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
सरकार बेटियों को पढ़ाने व गरीब दलित ,आदिवासी ,पिछड़ा, अंल्पसंख्यक परिवार के बच्चो को विदेश डाक्टर, इंजीनियर, वकील आदि बनाने के लिए भेजने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार युवाओ को नोकरी भी दे रही है हाल मे शिक्षक ,पंचायत सचिव , मेडिकल कर्मी को नियुक्ती दी गई है शीध्र ही बडे पैमाने पर नियुक्ति निकाली जाऐगी। उन्होने कहा कि हमारा राज्य में 1932 खतियान का मुद्दा था ओर रहेगा।
मैने राज्य इसे लागू भी कर दिया था परंतू आजसू ,भाजपा के लोग कोर्ट जाकर रोकने का काम किया जिसके कारण हम दो कदम पीछे जरूर हटें परंतु लम्बी छलांग लगाने को भी तैयार है।
वही उत्पाद मंत्री बेबी देवी ने कहा कि पुर्व मंत्री जगरनाथ महतो का जो भी सपना अधुरा है उसे पुरा किया जाऐगा।
आप सबों का आर्शीवाद व प्यार के बल पर विकास की रफ्तार जारी रखी जाऐगी। वही मंत्री योगेन्द्र महतो ने कहा कि स्व जगरनाथ बाबु राज्य के जनप्रिय नेता थे उन्होने बीस बर्षो के कार्यकाल मे डुमरी को विशेष पहचान बनाई ।
विकास कार्यो के बदौलत 81 विधानसभा मे अव्वल स्थान दिलाया उनके परछाई बनकर पत्नी बेबी देवी सेवा करने आप सबो के बीच आई है आने वाले दिनों मे अपना आर्शीवाद देकर मंत्री स्व जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि अर्पित करे।
कहा कि राज्य मे भाजपा 18 बर्षो मे जो विकास नही कर सकी हेमन्त सोरेन ने मात्र चार सालों मे कर दिखाया है आने वाले दिनों मे राज्य की पहचान बनेगी।
इससे पुर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन हेलीकॉप्टर से भुषण प्लस टु उच्च विधालय पहुंचे जहां से सडक मार्ग से आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।यहां बोकारो डीडीसी कृतिश्री के नैतृत्व मे महिलाओ ने सखुवा पता की टोपी व झारखंडी पगडी पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया ।जबकि गुमला से आई आदिवासी युवतियों ने मन मोहक नृत्य कर अभिवादन किया।
मौके पर मुख्यमंत्री सचिव विनय कुमार चौबे ,भवन प्रमंडल सचिव सुनील कुमार ,कोयलांचल डीआईजी मायुर पटेल, उपायुक्त कुलदीप चौधरी ,एसपी चंदन कुमार झा ,बेरमो एसडीएम अंन्नत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ,झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ,जिलासचिव जयनारायण महतो ,मंत्रीपुत्र अखिलेश महतो ,अप्ति सचिव दिवाकर महतो ,प्रमुख पूनम देवी ,उपप्रमुख हरिलाल महतो ,जिप सदस्य फुलमति देवी ,
मुखिया संघ अध्यक्ष विश्वनाथ महतो ,बीससुत्री अध्यक्ष वृजलाल हंसादा ,उपाध्यक्ष गणेश पारो ,झामुमो अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो ,सचिव सोनाराम हेम्ब्रम ,मुखिया देवेन्द्र कुमार महतो ,रीता देवी , जयंती देवी ,किरण देवी ,गायत्री देवी मोहन महतो ,पंसस निर्मल महतो ,कालेश्वर महतो ,हीना परवीन, पुर्व मुखिया रामपुकार महतो ,भेखलाल महतो ,जगरनाथ महतो , बालेश्वर महतो ,तापेश्वर महतो ,डा लालजी महतो ,शहीद अंसारी ,महबुब आलाम, सलार खान ,राउफ अंसारी ,आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space