नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 1932 खतियान मुद्दा था ओर रहेगा,  विरोधी दल भाजपा ,आजसू को नही आ रहा है रास, कोर्ट-कचहरी, झूठ, फरेब और साजिश करने से बाज नहीं आ रहे हैं भाजपा, आजसू : हेमंत – निगाहें आप तक न्यूज़

1932 खतियान मुद्दा था ओर रहेगा,  विरोधी दल भाजपा ,आजसू को नही आ रहा है रास, कोर्ट-कचहरी, झूठ, फरेब और साजिश करने से बाज नहीं आ रहे हैं भाजपा, आजसू : हेमंत

Featured Video Play Icon
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

तेलो से डिसी महतो के खास रिपोर्ट

नावाडीह के बिनोद बिहारी स्टेडियम में सम्बोधित करते हुवे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 1932 हमारा मुद्दा था और आगे भी रहेगा. हम हारे नहीं हैं, लंबी छलांग के लिए थोडा दो कदम पीछे जरूर आये हैं. राज्य में तेज गति से नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. राज्यहित व जनहित में सरकार कार्य योजना बना रही है, लेकिन विरोधी दल भाजपा ,आजसू को यह रास नहीं आ रहा है. वे लोग कोर्ट-कचहरी, झूठ, फरेब और साजिश करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को बाेकारो जिला अंतर्गत नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी स्टेडियम में आयोजित डिग्री महाविधालय निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह के क्रम मे
सभा को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने मॉडल डिग्री महाविद्यालय नावाडीह का शिलान्यास, डिग्री महाविधालय गोमिया का उद्घाटन सहित 170 करोड़ों की योजना से 53 उद्घाटन एवं 17 योजना का शिलान्यास भी किया. साथ ही 56.36 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण दर्जनों लाभुको के बीच किया।मु

वही ख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके लिए योजनाएं बना रही है. आप एक कदम आगे बढेंगे, तो हम चार कदम आगे बढेंगे. आज यहां 10 हजार लोगों की उपस्थिति है जिन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जायेगा. आज सरकार 50 हजार से लेकर 25 लाख तक का लोन दे रही है. 50 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को पेंशन की सुविधा दी जा रही है. झारखंड में जिस दिन कोई महिला विधवा होगी उस दिन से उन्हें विधवा पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि गांव में सरकार 100 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. पिछले साल भी इस राज्य ने सुखाड का दंश झेला था, इस बार भी चिंता का विषय है. इसको लेकर सरकार चितिंत है. डैम, जलाशय का पानी खेतों तक पहुंचाने की कार्य योजना बनायी जा रही है।
कि दो साल कोरोना के दंश में गुजर गये. यह दौर मेरे जीवनकाल का सबसे चुनौती भरा दौर था. मेरे मंत्रीमंडल के दो साथी इसमें शहीद हो गये. कोरोना काल में हमने किसी को भूखा नहीं मरने दिया. मुख्यमंत्री दाल-भात योजना शुरू किया. ऐसे हजारों लोग जो विभिन्न राज्य में फंसे हुए थे उन्हें हवाई जहाज, ट्रेन व अन्य संसाधनों के माध्यम से झारखंड बुलाकर उनके गांव तक पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि अब विकास के मामले में आपको राज्य का बदलता स्वरूप दिख रहा है. सरकारी स्कूल अब प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर चलेगा. राज्य की तकदीर व तसवीर दोनों बदलने के लिए सरकार कई विकास की योजनाएं ला रही है. आप की भावना व सोच के अनुरूप हम योजनाएं ला रहे हैं. बेरोजगार नौजवान, छात्र, महिला व बच्चियों के लिए कई योजनाएं हैं. राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक बच्चों को सरकार अपने खर्च पर विदेश पढ़ने के लिए भेज रही है.
इससे पूर्व समारोह को दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी व राज्य की मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी, गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने भी संबोधित किया. जबकि स्वागत भाषण बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने दिया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, भवन प्रमंडल के सचिव सुनील कुमार, कोयलांचल डीआईजी मयूर पटेल, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, डीडीसी कृतिश्री, बेबी देवी के पुत्र व झामुमो नेता अखिलेश महतो, दिवाकर महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, सचिव जयनारायण महतो, बेरमो एसडीएम अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीष चंद्र झा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now