पोटसो में 55 लाख की राशि से उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण का मंत्री ने किया शिलान्यास, कहा हर पंचायत में ग्रामीणों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा : बेबी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिक्षा मंत्री ने 18 वर्षो मे ऐतिहासिक विकास की लकीर खींची :पुनम
प्रतिनिधि ,बोकारो
जिले के नवाडीह प्रखंड पोटसो पंचायत अन्तर्गत कूसमाटांड गांव मे शुक्रवार को जिला परिषद मद के 15 वीं वित्त आयोग से 55 लाख की राशि से स्वीकृत उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण का शिलान्यास सुबे के उत्पाद एवं मध निषेध मंत्री बेबी देवी ने नारियल फोड़कर व शिलापट अनावरण कर किया।
मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि शिक्षा मंत्री स्व जगरनाथ महतो ने पोटसो के ग्रामीणो को 6 किमी सुरही व 12 किमी नावाडीह स्वास्थ्य लाभ के लिए नही जाना पडें इसके लिए पंचायत मे ही 55 लाख की राशि से स्वास्थ्य उपकेन्द निर्माण की स्वीकृति दिलाई , अब ग्रामीणो को भवन निर्माण कार्य पुर्ण होते ही यहां चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी की पदस्थापन कर दवा व अन्य उपकरण भी उपलब्ध करवाई जाऐगी ताकि यहां के ग्रामीणो को स्वास्थ्य लाभ मिल सके । साथ ही जिस पंचायत मे स्वास्थ्य उपकेन्द नही बना है वहां भी निर्माण कर लाभ पहुंचाने का काम किया जाऐगा।
मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार मंत्री स्व जगरनाथ महतो दिन रात जनता के हर सुख दुख में हमेशा साथ रहते थे उसी प्रकार मेरा घर हर ग्रामीण के लिए खुला रहेगा जब भी जरूरत हो याद करे आपके लिए हमेशा खडी रहुंगी।ओर मंत्री के हर अधुरे सपने को पुरा करने का काम करूंगी।
वही प्रमुख पुनम देवी ने कहा कि पोटसो सहित मुंगोरंगामाटी आहारडीह आदि पंचायत में उपकेन्द का निर्माण हो रही है। पुर्व शिक्षा मंत्री स्व जगरनाथ महतो ने डुमरी विधान सभा में विकास की जो ऐतिहासिक लकीर खींची उसे आगे बढाने का काम मंत्री बेबी देवी करेगी।इसके लिए आपका सहयोग की जरूरत है।
साथही संवेदक को चेतवानी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य तय समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए कार्य मे लापरवाही बर्दास्त नही की जाऐगी।
मौके पर प्रमुख पूनम देवी ,मुखिया उमेश कुमार महतो ,पंसस पति महतो ,उपमुखिया संतोष साहु ,पुर्व मुखिया डा लालजी महतो , झामुमो अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो , टेकलाल चौधरी , महावीर महतो , ललिता देवी ,कंचन त्रिगुणयत, राजू महतो , मुस्लिम अंसारी आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space