नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नावाडीह के केशधरी व डाही में मांझी हाउस का मंत्री ने किया शिलान्यास, कहा हर गांव तक पहुंचेगी विकास की किरण : बेबी – निगाहें आप तक न्यूज़

नावाडीह के केशधरी व डाही में मांझी हाउस का मंत्री ने किया शिलान्यास, कहा हर गांव तक पहुंचेगी विकास की किरण : बेबी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रतिनिधि ,बोकारो,नावाडीह
प्रखंड के अहारडीह पंचायत के केशधारी व परसबनी पंचायत के डाही में अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ वर्ग कल्याण विभाग द्वारा लगभग 25 -25 लाख की राशि से स्वीकृत मांझी हाउस निर्माण का शिलन्यास बुधवार को उत्पात एवं मध निषेध मंत्री बेबी देवी, प्रमुख पूनम देवी , जिप सदस्य फूलमती देवी , महेन्द्र साव आदि ने संयुक्त रूप से किया। वही मंत्री बेबी देवी सहित अन्य अतिथियों को आदिवासी महिलाओं ने संथाली परम्परानुसार जोरदार स्वागत किया गया। तथा पार्टी का वस्त्र देकर सम्मानित किया ,इससे पुर्व मांझी हडाम जीतन सोरेन ने विधिवत पूजा अर्चना किया ।

मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि मेरे पति स्व मंत्री जगरनाथ महतो जिस पर डूमरी विधान सभा के हर गांव मे विकास कार्य पहुंचाने का काम किया उसी प्रकार आप सभी का सहयोग व आशीर्वाद मिला तो हर गांव मे विकास योजना पहुंचाने का कार्य किया जाऐगा।

उन्होने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नैतृत्व में झारखंड का विकास तेजी से हो रहा है आदिवासी गांवों मांझी हाउस का निर्माण हो रहा है जहां समाज के लोगो को बैठक करने ,विवाह समारोह करने आदि की लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि हाल मे मुख्यमंत्री ने संविदा कर्मी सहित महिलाओ को मातृत्व लाभ की स्वीकृति दी है ।वही जनकल्याण के लिए कई योजना बनाई जा रही है जिसका लाभ आने वाले दिनों मे मिलेगा।

मौके पर उप प्रमुख हरिलाल महतो , झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो, सचिव सोनाराम हेब्राम , मुखिया नरेश विश्वकर्मा , गायत्री देवी पंसस ममता भट्टाचार्य , पूर्व मुखिया रामपुकर महतो , ड्रा लालजी प्रसाद महतो , पूर्व पंसस महबूब आलम , मुकेश कुमार सोरेन , तापेश्वर महतो , हेमलाल मरांडी , तारो महतो , सुखदेव किस्कू , नायके हडाम चुमुलाल सोरेन, रामचंद्र बेसरा , उमाशंकर सोरेन , सुशीला हेब्रम, सुमित्रा देवी, रेशमी देवी , सोनिया देवी , ममता देवी , अलोमुन्नी देवी , अनीता देवी , बड़की देवी , राजेंद्र यादव , बिलसी देवी आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now