आगामी 29 जुलाई को चंदवा प्रखंड में मनाए जाने वाले मोहर्रम त्यौहार को शांति एवं सद्भाव पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए प्रशासनिक स्तर से शांति समिति की हुवी बैठक
|
चंदवा ,प्रतिनिधि
प्रखंड के बोदा ग्राम पंचायत विद्यालय परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चंदवा के थाना प्रभारी बबलू कुमार ने की इस बैठक में बड़ी संख्या में बोदा के ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
प्रशासनिक बुलावे पर उक्त बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष असगर खान, पूर्व उप प्रमुख फिरोज अहमद भी उपस्थित हुए। बैठक में निर्धारित मार्ग से जुलूस निकालने, अफवाहों से बचने, सोशल मीडिया का सावधानी से उपयोग करने, सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने, उत्तेजक नारेबाजी से बचने, निशान एवं ताजिए को निर्धारित स्थल पर ही रखने आदि के संबंध में थाना प्रभारी चंदवा द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, चौकीदार सदीक अंसारी,बोदा के सेराज अंसारी, सदर महबूब अंसारी, अख्तर अंसारी, दाऊद अंसारी, अमन अंसारी, मेराजउल अंसारी, अरमान अंसारी झामुमो युवा मोर्चा नेता बबलू अंसारी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space