चिरूडीह पंचायत में बिरसा हरितग्राम के तहत आम बागवानी का का किया सुभारम्भ,कहा किसानों के लिए लाभकारी है आम बागवानी : सांडिल्य
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि ,नावाडीह
प्रखंड के चिरुडीह पंचायत के मुंडराटांड गांव में नीला देवी पति कोकिलचंद महतो के एक एकड़ जमीन में शुक्रवार को मनरेगा योजना के तहत बिरसा हरितग्राम आम बागवानी योजना का शुभारंभ प्रमुख पूनम देवी , बीडीओ संजय सांडिल्य ने संयुक्त रूप से आम का पौधा लगाकर किया।
मौके पर प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों की आय वृद्धि करने के आम बागवानी योजना चालू की है जिसमें किसान को मनरेगा विभाग द्वार एक एकड़ जमीन पर 112 आम का पौधा लगाकर उसकी मात्र तीन वर्ष देखभाल करनी होती है जिसके लिए विभाग किसान को साल मे 150 दिन मजदुरी भी देती है वही तीन वर्ष बाद पौधा तैयार होने पर आम बागवानी के फल से किसानों को अच्छी आमदनी शुरू हो जाती है।किसानों को इस योजना का लाभ उठनी चाहिए वहीं बीडीओ श्री सांडिल्य ने कहा कि बागवानी व पौधारोपण से किसानों को लाभ मिलेगा।
वहीं प्राकृतिक संतुलन भी बना रहेगा ,यह योजना किसानों के लिए वरदान है जो किसान को आर्थिक रूप से मजबुत बनाती है। उन्होने सिचाई की सुविधा नही होने पर मनरेगा से कुप निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का भारोसा दिया।
इस मौके पर उप प्रमुख हरिलाल महतो , सांसद प्रतिनिधि मिश्रीलाल महतो , बीपीओ अशीष रंजन , एई सुरज कुमार , कनीय अभियंता विश्वनाथ महतो, रोजगार सेवक बुलाकी महतो , पंसस जयनाथ रजक , बीएफईटी महेश कुमार, किसान कोकिलचंद महतो ,हरि महतो , मणी महतो आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space