नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नावाडीह में गिरीडीह सांसद ने विभिन्न योजनाओ का किया शिलान्यास ,कहा झामुमो के 17 साल कार्यकाल के बावजूद गांव तक नही पहुंची सडक : चन्द्रप्रकाश 1932 खतियान के नाम पर हेमंत सोरेन कर रहे राजनीति – निगाहें आप तक न्यूज़

नावाडीह में गिरीडीह सांसद ने विभिन्न योजनाओ का किया शिलान्यास ,कहा झामुमो के 17 साल कार्यकाल के बावजूद गांव तक नही पहुंची सडक : चन्द्रप्रकाश 1932 खतियान के नाम पर हेमंत सोरेन कर रहे राजनीति

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रतिनिधि ,नावाडीह
गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी शनिवार को सांसद मद से स्वीकृत पोखारिया पंचायत में पेवर ब्लोक , जमुनपानिया में पीसीसी पथ , बोदरो में चारदीवारी व मानपुर में शाहीद युगल किशोर महतो प्रतीमा के समीप चबूतरा व डीप बोरिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर व शिलापट अनावरण कर किया।
मौके पर सांसद श्री चौधरी ने कहा कि डूमरी से झामूमो के विधायक जगरनाथ महतो पिछले 17 वर्षो से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे तथा विकास पुरूष के नाम से जाने जाते थे वाबजूद आदिवासी बहुल्य गांव जामुनपनिया में आज तक सडक नही बना सकें।

विकास के नाम सिर्फ ठेकेदारी की आज भी कई गांवों मे कच्ची सडके मौजूद है। उन्होंने कहा कि राज्य की हेमन्त सोरेन की सरकार 1932 खतियान के नाम पर सिर्फ राजनिति कर रही है सरकार सिर्फ घोषणा करती है एक भी योजना धरातल पर नहीं दिखाई पडती है । राज्य में नियोजन निति 60 /40 लागू कर राज्य के युवकों को उलझा कर रख दिया है।

राज्य में आने वाले पंचायत चुनाव आरक्षण के आधार पर चुनाव कराई जाय इसके लिए पार्टी सडक से सदन तक आन्दोलन करेगी।
मौके पर डूमरी विधान सभा प्रभारी यशोदा देवी , मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष जयलाल महतो , पूर्व जिला परिषद टिकेत कुमार महतो , सांसद प्रतिनिधि सुरेश महतो ,प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो , जगरनाथ महतो , सोनू चौधरी , दीपेंद्र प्रभंजन , फूलचंद किस्कू , बासूदेव महतो , हीरालाल महतो , संतोष महतो , दीपक कुमार महतो , रीतलाल महतो , खेमलाल महतो , पंसस डेगालाल तूरी मुखिया बसंती देवी , किरण देवी , विजय कुमार महतो , शनीचर तुरी प्रयाग महतो ,भगीरथ महतो ,दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now