कार्य के दौरान सीसीएल कर्मी को पडा दौरा ,ईलाज के क्रम में हुवी मौत, मंत्री ने दिलाई पुत्र को नियुक्ती पत्र व संस्कार हेतू 75 हजार का चेक
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि ,नावाडीह
थाना क्षेत्र के भलमारा पंचायत अन्तर्गत कटघरा गांव निवासी सह सीसीएल ढोरी एरिया के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में कार्यरत पंप अपरेटर राजदेव तुरी 53 वर्ष की मौत ईलाज के दौरान शनिवार को बोकारो मुस्कान अस्पताल मे हो गया। वे 27 जुलाई को नाईट सिप्ट कार्य के क्रम मे दिल का दौरा पड़ने पर साथियों ने रीजनल अस्पताल मे भर्ती करवाया था जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने बेहतर ईलाज हेतू मुस्कान बोकारो भेज दिया था।
इधर मौत की जानकारी मिलते ही सुबे के उत्पाद एंव मध निषेध मंत्री बेबी देवी ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल से दूरभाष मे वार्ता कर मृतक के अश्रित पुत्र राहुल कुमार को 9:3:0 के आधार मे नियुक्ति देने तथा अंतिम संस्कार हेतू आर्थिक सहयोग करने का निर्देश दिया।
मंत्री के निर्देश पर रविवार को महाप्रबंधक द्वारा नियुक्ति पत्र व 75 हजार रूपया का चेक दिया गया जिसे मंत्री बेबी देवी ने मृतक के बडे पुत्र राहुल कुमार को नियुक्ति पत्र व पत्नी कलावती देवी को अंतिम संस्कार हेतू चेक सौपा तथा हर संभव मदद का भारोसा दी।
घटना के संबध में मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि 26 जुलाई की शाम नाइट सिप्ट रहने के घर से निकले थे जहां रात्रि मे कार्य करने के 27 जुलाई की अहली सुबह उन्हे बैचैनी महसूस होने पर अपने साथियों की जानकारी दी साथियो ने उन्हे तुरंत रिजनल अस्पताल ढोरी मे भर्ती कर परिजन को सुचना दी।
जब हमलोग अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने बताया कि पिता को दिल का दौरा पड़ा है तथा स्थिति गंभीर बनी हुई है प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए मुस्कान अस्पताल रेफर किया गया।जहां ईलाज के क्रम मे शनिवार को मौत हो गई।मृत्यू की सुचना मिलते ही पत्नी कलावती देवी ,पुत्री वीणा कुमारी 26 ,रीना कुमारी 24 ,खुशी कुमारी 18 ,पुत्र राहुल कुमार 22 व कृष्णा कुमार 16 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
मौके पर मंत्री के अप्ती सचिव दिवाकर कुमार ,निजी सचिव मुमताज अंसारी , एसओपी प्रतुल कुमार, कार्मिक प्रबंधक एके मिश्रा, सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, झामुमो नगर अध्यक्ष दीपक महतो, चंदन राम, राजीव महतो, अजय साव, नावाडीह प्रखंड सचिव सोनाराम हेम्ब्रम, तारो महतो ,शिबू महतो ,सुरेश तुरी ,भक्तू तुरी आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space