गिरीडीह, देवरी अंचल के लापरवाही के शिकार बन अंचल के चक्कर काट रहा है ,सुभाष

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सम्पादक के खास रिपोर्ट
गिरीडीह जिले के देवरी अंचल की लापरवाही से अंचल का चक्कर काट रहा है आवेदक सुभाष यादव।
बता दे कि सुभाष यादव नामक व्यक्ति के खतियान को अंचल के लापरवाही से खतियान का प्रकार ऑनलाईन में सिकमी कर दिया है,जबकि ऑफलाइन खतियान में खतियान का प्रकार रैयती है।
वही सुभाष यादव ने परिशोधन के माध्यम से खतियान के प्रकार को सुधार करने हैतु आवेदन आज से डेढ़ माह पूर्व किया है।
लेकिन अंचलाधिकारी ने उनके आवेदन पर अभी तक किसी भी प्रकार के कार्यवाही नही किया।
जिसकी शिकायत आवेदक सुभाष ने अपर- समाहर्ता गिरीडीह को किया है ।
सवाल उठता है कि देवरी अंचल किसी भी आवेदन को सरकार दुवारा कितने दिनों में निष्पादन करने का निर्देश प्राप्त है ।
वही अंचल के इस लचर स्थिति देखते हुवे जांच का विषय है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space