नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नावाडीह के कई पंचायतो में हक अधिकार को लेकर झारखण्ड अल्पसंख्यक विकास मोर्चा की हुवी बैठक। – निगाहें आप तक न्यूज़

नावाडीह के कई पंचायतो में हक अधिकार को लेकर झारखण्ड अल्पसंख्यक विकास मोर्चा की हुवी बैठक।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रतिनिधि, नवाडीह

प्रखण्ड के खरपीटो व नवाडीह पंचायत में झारखण्ड अल्पसंख्यक विकास मोर्चा की हक अधिकार को लेकर बैठक किया।

बोले मोर्चा के संस्थापक

मो ताहिर ने कहा कि आज समाज मे कई तरह की कुरीतियां फैली हुवी  है जिसे मिटाने की जिमेवारी समाज के लोगो की ही होती है कहा अल्पसंख्यक को आज सिर्फ चुनाव में इस्तेमाल करते है मतलब खत्म होते ही  दर किनार कर दिया जाता है सभी अल्प संख्यक जाती को जागने की जरूरत है ।

वही मोर्चा के रकीब आलम ने कहा कि समाज मे बेरोजगारी की समस्या सरम सिमा पर है आज युवा वर्ग दूसरे राज्यो में रोजगार के लिये पलायन कर रहे है।

मोर्चा के सक्रीय महिला सफीना खातून ने कहा कि समाज मे दहेज जैसे कुरीति शिखर चढ़ कर बोल रहा है जिसे जनजागरण के तहत दहेज के खिलाफ महिलाओं को गोलबंद होने की जरूरत है।

वही मोर्चा के खरपीटो पंचायत के अध्यक्ष मो आशिफ ने कहा को सरकार उर्दू शिक्षा की मजबूत करें।

मौके पर शाहबुद्दीन सहाब बरई, क़ासिम, समसुद्दीन, प्रखंड कोसा अध्यक्ष इल्यास अंसारी, नावाडीह सदर क़ुतुब अंसारी, मयूर अंसारी , गुलाम फारुख, मनोवर अंसारी डॉ अख्तर अंसारी, साबिर अंसारी आशिफ मास्टर, मुन्ना, ताहिर, अंजुमन कमिटी के सदर आदि लोग मौजूद थे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now