धनबाद शहर के बीचोबीच स्थित हनुमान मंदिर में चोरी, एक लाख की संपत्ति चुरा ले गए चोर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सम्पर्कसूत्र,धनबाद
जिले में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. चोर अब मंदिर को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के रणधीर वर्मा चौक स्थित बजरंगबली मंदिर का है. जहां चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर बजरंगबली को पहनाए गए मुकुट और कंगन सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिए. सुबह मंदिर के पुजारी को घटना की जानकारी हुई है. घटना की सूचना पुजारी के द्वारा पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
घटना की जानकारी देते हुए पुजारी मुरलीधर मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन के भांति वो मंदिर खोलने पहुंचे. जिसके बाद देखा कि ताला टूटा हुआ है. भीतर जाकर देखने पर पाया कि बजरंगबली के दोनों हाथ और पैर का कड़ा के साथ मुकुट गायब है।
साथ ही कुछ अन्य मूर्ति भी गायब है. उन्होंने बताया कि शिवलिंग के ऊपर चांदी का सर्प था, जिसके चोर लेकर फरार हो गए है. इसके साथ ही रामलला की एक चांदी की मूर्ति चोर लेकर भाग गए. पुजारी के मुताबिक चोरी हुई चांदी के सामानों की कीमत करीब एक लाख है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.बता दें कि शहर के बीचो-बीच रणधीर वर्मा चौक के पास यह मंदिर स्थित है. लगातार निगरानी भी होती रहती है. लोगों का आवागमन भी जारी रहता है. ऐसे में मंदिर में इस प्रकार की घटना होना, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. हालांकि रणधीर वर्मा चौक पर सीसीटीवी लगे हुए हैं जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. पुजारी ने यह अंदाजा लगाया कि घटना मध्य रात्रि दो से तीन बजे के बीच की हो सकती है. बहरहाल अब पुलिसिया जांच और अनुसंधान के बाद ही चोर का पता चल पाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space