नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अबुआ आवास में अनिमियता को लेकर बीडीओ से मिले सुरही के ग्रामीण,कहा पक्का आवास वालों को भी बनाया जा रहा योग्य लाभुक। – निगाहें आप तक न्यूज़

अबुआ आवास में अनिमियता को लेकर बीडीओ से मिले सुरही के ग्रामीण,कहा पक्का आवास वालों को भी बनाया जा रहा योग्य लाभुक।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रतिनिधि ,नावाडीह
प्रखंड के सुरही पंचायत के सैकडों ग्रामीण सोमवार को नावाडीह प्रखंड कार्यालय पहुंच कर नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम से मिलकर अबुआ आवास योजना के सर्वे में भारी अनिमियता का आरोप सर्वे दल पर लगाते हुए निष्पक्ष जांचकर योग्य लाभुक को योजना का लाभ दिये जाने की मांग करते हुए बोकारो उपायुक्त कुलदीप चोधरी के नाम ज्ञापन सौपा।

जिसकी प्रतिलिपि सुबे के उत्पाद एंव मध निषेध मंत्री बेबी देवी सहित बोकारो उपविकास आयुक्त, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी गई है।
ग्रामीणो का नैतृत्व कर रहें झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष रऊफ अंसारी ने बीडीओ को बताया कि राज्य सरकार की महात्वाकांक्षी योजना गरीबो को मिलने वाली अबुआ आवास को लेकर आपकी सरकार आपकी योजना ,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दी गई अबुआ आवास आवेदन की जांच हेतू प्रखंड कार्यालय से जांच दल गठन किया गया था परंतू जांच दल ने जांच मे भारी अनियमितता बरती ,पक्का आवास वाले ग्रामीणो को भी योग्य लाभुक बना दिया गया है पुराना कच्चा मकान दिखाकर जांच टीम को एक साज़िश के तहत योजना के लाभ हेतू पात्र बनाया गया है ।

जबकि गांव के कुछ लोगों को योग्य रहने के बाद भी आयोग्य करार दे दी गई है।ओर उसे मुखिया की अध्यक्षता मे हुई ग्राम सभा से पारित भी कर दी गई है ।

उन्होने कहा कि फाइनल प्रतीक्षा सूची बनाने से पुर्व विशेष जांच टीम का गठन कर योग्य ग्रामीण को योजना का लाभ पहुंचाया जाए, अन्यथा बाध्य होकर ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय में आंदोलन करेगे।
मौके पर झामुमों पंचायत अध्यक्ष अबकर अंसारी , युवा नेता शम्सजहां अंसारी , मारूफ हुसैन , ईस्लाम अंसारी , अब्दुल हमीद , पुनीत पंडित , रसीदा बीबी , ईशाक अंसारी , रमजान अंसारी , सरफुद्दीन अंसारी , इजहार अंसारी , मनीउद्दीन अंसारी , लाल मोहम्मद आदि लोग मौजूद थे।

किया कहते है पंचायत के मुखिया
विश्वनाथ महतो (मुखिया )ने अबुआ आवास हेतू सुरही पंचायत में आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार में 11 सौ आवेदन प्राप्त हुआ था ,जांच दल द्वारा घर घर जांचकर योग्य लाभुक का चयन कर ग्राम सभा द्वारा पारित की गई है।

आयोग्य को लाभ देने का आरोप बेबुनियाद तथा दुर्भावना से ग्रसित है। अधिकारी चाहे तो पुन जांच करवा ले। किसी भी कीमत पर योग्य लाभुक लाभ से वंचित नही होगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now