नाबालिग प्रेमी जोड़े का शव कुएं से बरामद,हत्या की आसंका।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सम्पर्कसूत्र,गुमला
जिले के घाघरा थाना क्षेत्र डुको पीपर टोली की है कुएं से एक प्रेमी जोड़े का शव बरामद किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों नाबालिग हैं और पिछले तीन साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
मृतक की पहचान प्रेमी मुकेश गोप (16) और प्रतिमा कुमारी (16) के रूप में की गई है, ग्रामीणों के मुताबिक, प्रतिमा दो महीने की गर्भवती थी।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों को तैरना आता था ऐसे में दोनों कुएं में कूदकर कैसे मर सकते हैं. हालांकि, नाबालिग प्रेमी जोड़े की हत्या हुई है या दोनों ने आत्महत्या की है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।
पुलिस दोनों पहलू पर जांच कर रही है ।
इस संबंध में मृतक किशोर के पिता बालमोहन गोप ने बताया कि उसके दो मकान हैं. एक मकान में माता- पिता रहते हैं. रात में सोने के लिए सभी भाई दूसरे मकान में जाते हैं. शुक्रवार की रात भी सभी भाई खाना खाकर दूसरे मकान में सोने के लिए चले गए थे. लेकिन पुत्र नहीं पहुंचा. रात में काफी खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चल सका।
वहीं इस संबंध में मृतक किशोरी के पिता रंथू उरांव ने बताया कि उसकी बेटी लगभग 8:00 बजे रात में घर से निकली थी. जिसके बाद वह लौटकर नहीं आई. उसने भी रात में खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद बेटी के मोबाइल पर फोन लगाया, लेकिन बेटी ने फोन रिसीव नहीं किया।शनिवार सुबह घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर मौजूद कुएं एक किसान जब सिंचाई के लिए पानी लेने आया तो उसने कुएं में दोनों का शव तैरता हुआ देखा .फिर ग्रामीणों की इसकी जानकारी दी। देखते-देखते यह सूचना पूरे गांव में फैल गई।
शव को बाहर निकाला गया तो पता चला कि शव मुकेश व प्रतिमा का ही है जिसके बाद इसकी सूचना घाघरा थाना को दी गई घाघरा थाना से एएसआई रामनाथ टुडू घटनास्थल पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space