नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , S R International Academy की तीसरी शाखा का उद्घाटन व 8वाँ वार्षिक महोत्सव तेलों शाखा में हुवा संपन्न,कहा क्षेत्र में इस तरह का विद्यालय होने से शिक्षा का होता है विकास : मंत्री बेवी। – निगाहें आप तक न्यूज़

S R International Academy की तीसरी शाखा का उद्घाटन व 8वाँ वार्षिक महोत्सव तेलों शाखा में हुवा संपन्न,कहा क्षेत्र में इस तरह का विद्यालय होने से शिक्षा का होता है विकास : मंत्री बेवी।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

S R International Academy की तीसरी शाखा का उद्घाटन व 8वाँ वार्षिक महोत्सव तेलों शाखा में हुवा संपन्न ।

झारखण्ड सरकार के मद्द निषेध उत्पाद मंत्री बेवी देवी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर समारोह का किया उद्घाटन।

संवाददाता डि.सी महतो के खास रिपोर्ट

प्रखण्ड चंद्रपुरा के तेलो मध्य पंचायत में आज एस.आर इंटरनेशनल एकेडमी का मनाया 8वां वार्षिक महोत्सव।

मौक़े पर झारखण्ड सरकार के मद्द निषेध उत्पाद मंत्री बेवी देवी ने कहा कि इस तरह का विद्यालय होने से हमारे क्षेत्र में शिक्षा का विकास होगा।

शिक्षा से तकदीर व तस्वीर बदली जा सकती है :  प्रतिमा वर्मा।

वही प्रधानाचार्या श्रीमती वर्मा ने कहा बेहतर शिक्षा और ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एस.आर इंटरनेशनल एकेडमी को स्थापित की गई है।

कहि सुरुवाती दौर में 30 बच्चों के साथ एकेडमी का संचालन हुवा था लेकिन आज वेहतर शिक्षा को देखते हुवे अभी 1300 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है।

अभिभावकों को महोत्सव में शामिल कर उनके बच्चों के ज्ञान का मंच के माध्यम से अवगत कराया ।

उन्होंने कहा की शिक्षा से तकदीर व तस्वीर बदली जा सकती है और शिक्षा ही एक ऐसा मार्ग है जिससे कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिये एस.आर इंटरनेशनल एकेडमी संकल्पित है।

वही मंच से सम्बोधित करते हुवे एकेडमी के सहयोगी ने कहा एस.आर इंटरनेशनल आज तीन शाखा के माध्यम से बेहतर शिक्षा का दीप जलाने की कार्य कर रही है व RTE का भी पालन किया जा रहा है।

सरकारी विद्यालय की शिक्षा वेवस्था हुवा फेल निजी स्कूल से पढ़ाई कर बन रहे है अधिकारी: युगल महतो

मध्य तेलो पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष युगल महतो ने सरकार की शिक्षा व्यवस्था को फेल बताया।कहा आज सरकारी विद्यालय में शिक्षक सिर्फ वेतन लेने का कार्य करते है विद्यालय में बच्चों का बौद्धिक ज्ञान को लेकर कोई पहल नही करते ।

बच्चों ने राधा कृष्ण बन उपस्थित अभिभावकों का मोहा मन।

वही नृत्य कर नन्हे बच्चों ने सभी के मन को मोह लेने का कार्य किया।

मौके पर लैंड ऑनर बासुदेव महतो, झामुमो नेता योगेंद्र प्रसाद,रानी प्रिया, मोहन महतो, ईश्वर महतो,राजेन्द्र यादव, नर्रा शाखा प्रभारी निशु गुप्ता, ऑफिस इंचार्ज प्रमीत कुमार
सी टी पी एस शाखा प्रभारी शिव शंकर मिश्रा, ऑफिस इंचार्ज निशा विश्वकर्मा,तेलो शाखा प्रभारी अमन कुमार,ऑफिस इंचार्ज सुमन कुमारी,दिलचंद महतो, अंकिता गुप्ता, बुशरा प्रवीण, सूफिया सेख, सुरेश प्रसाद, प्रभा दिनेश महतो, विभा कुमारी, ओमप्रकाश महतो एवं अन्य शिक्षक व सैकड़ो अभिभावक उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now