भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा अबुआ आवास , योग्य लाभुक के स्कोर को कम कर अयोग्य लाभुकों को बनाया योग्य ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि, राँची
राज्य के सभी जिले ,प्रखंड़ में अबुआ आवास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। आये दिन राज्य के विभिन्न पंचायतों से इसमें शिकायतें मिल रही है। हर दिन प्रखंड़ मुख्यालय में अबुआ आवास के लाभुकों द्वारा विरोध जताया जा रहा है।
ताजा मामला मंझने पंचायत गिरीडीह का है।
यहां की सुमित्रा देवी ने बीडीओ को आवेदन देकर अबुआ आवास में प्राथमिक सूची से उसका नाम हटाने का आरोप पंचायत सेवक व मुखिया पर लगाया है। सावित्री देवी और उनका पति रोते हुए कहा कि वह बेहद गरीब हैं और दूसरे के घर में शरण लिए हैं। बावजूद अबुआ आवास की प्राथमिक सूची से उनका नाम हटा दिया गया है। गरीब का कोई सुनना वाला नहीं है, कई बार मुखिया और बीडीओ को अपनी समस्या से अवगत कराया हैं।
क्या कहते है प्रखण्ड के पदाधिकारी
प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है। पंचायत सेवक ने कहा कि जल्दबाजी में स्कोरिंग किया गया जिसके कारण मिस्टेक हुआ है।
मामला कुछ और ही है
बता दें कि अबुआ आवास योजना के चयन के लिए टीम गठित कि गई थी। टीम में पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य को शामिल किया गया था। टीम के सभी सदस्यों को अबुआ आवास चयन हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया था। इसके बावजूद भारी गड़बड़ी किया गया, जो जांच का विषय है।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सरकार की महत्त्वाकांछि योजना अबुवा आवास गरीबो के लिए लाया गया ताकि उनके पक्का मकान बन सके. उसके बाद भी योग्य लाभुक के स्कोर को कम करते हुए, अयोग्य लाभुकों को योग्य बनाना कहीं से भी उचित नहीं है।
इधर कुछ दिन पूर्व अबुआ आवास के लाभुकों ने राज्य के कई प्रखंडों में शिकायत दिया इसके बाद भी सुधार नही किया गया ।
किया जा रहा है जियोटेक
बता दे कि बिना सुधार किए ही वही आनन फानन में बनाये सूची को ही जियो टेक किया जा रहा है ,जिसमे जिसका पहले से आवास योजना का लाभ मिल चुका है या पहले से पक्का मकान है उन अयोग्य लाभुकों का भी किया जा रहा है जिओ टेक जो जांच का विषय है।
वही कई लाभुकों ने वरीय अधिकारियों को पत्राचार भी किया है, अबुआ आवास मे आरोप लगाया कि पैसे लेकर अबुआ आवास के लिस्ट में घालमेल किया जा रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space