अवैध नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में माल जब्त

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संपर्कसूत्र,चाईबासा
पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बीती देर रात चक्रधरपुर के पंप रोड इलाके में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया गया है।इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नकली शराब की बोतलें, स्टीकर, ढक्कन और 20 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंप रोड स्थित एक मकान में अवैध रूप से नकली शराब बनाई और बेची जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की,जहां अवैध नकली शराब बनाने के कई सामान मिले। वहीं पुलिस ने मौके से अलग-अलग ब्रांड के स्टीकर, ढक्कन,बोतलें और 20 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद किया।
प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आयी कि इस मकान को शराब माफिया अपना अड्डा बना रखे थे। यहीं से वो अपना गोरख धंधा ऑपरेट कर रहे थे।चक्रधरपुर पुलिस ने बताया कि अवैध शराब बनाने और बेचने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार,इस तरह की गतिविधियां न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं, बल्कि समाज में अपराध को भी बढ़ावा देती हैं।पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी अवैध शराब का निर्माण या बिक्री हो रही हो,तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space