पेक नारायणपुर के बूटबरिया मे कोयला तस्करी जोरों पर।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि ,बेरमो
अनुमंडल के पेक नारायणपुर अंतर्गत बुटबरिया में कोयला तस्करी का धंधा धड़ल्ले से जारी है क्षेत्र में अवैध कोयले का एक बड़ा डिपो बनाया गया है।
जहां साइकिल और मोटरसाइकिल के माध्यम से कोयला जमा किया जाता है इसके बाद ट्रैकों के जरिए इस कोयले को बाहरी मंडियो तक पहुंचाया जाता है।
बताया जा रहा है कि यह कोयला सीसीएल की गोविंदपुर परियोजना से चोरी कर लाया जाता है सैकड़ो की संख्या में लोग कोयला चोरी के लिए पहुंचते हैं जिससे सीसीएल प्रबंधक बुरी तरह परेशान रहते है सुरक्षा गार्ड चाह कर भी इन पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं कभी-कभी साइकिल या मोटरसाइकिल को जप्त भी किया जाता है लेकिन वह केवल खाना पूर्ति तक ही सीमित रहता है सबसे चिंताजनक बात यह है की पुलिस भी भूमिका लगभग ना के बराबर है जबकि बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग ने जिले के कई हिस्सों में अवैध माइंस को ध्वस्त किया है लेकिन बुटबरिया में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है यही कारण है कि यहां कोयला तस्करी लगातार जारी है स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन और पुलिस ने शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं की तो यह इलाका कोयला तस्करी का गढ़ बन जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space