चोरी की बाइक काट काटकर कबाड़ियों को बेचते थे 6 आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि,बोकारो
जिले के हरला थाना क्षेत्र मे सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है इसमें दिल पसंद राय,फिरोज अंसारी और मनीष सिंह समेत 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है यह गिरोह चोरी की मोटरसाइकिलों को कबाड़ी की मदद से बेचता था पुलिस ने चार मोटरसाइकिल बरामद की है ।
बताया जा रहा है कि हरला थाना क्षेत्र निवासी प्रशांत कुमार 43 वर्ष पिता सुभाष चंद्र सिंह ने 22 अप्रैल 2025 को हरला थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई शिकायत मे उन्होने क्षेत्र में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं की जानकारी दी इस पर हरला थाना कांड संख्या 62/2025 दर्ज किया गया ।
मामला बीएनएस 2023 की धारा 303(2)/317(4)/317(5)/3(5) के तहत दर्ज हुआ शिकायत के बाद बोकारो एसपी और नगर डीएसपी के निर्देश पर हरला थाना प्रभारी अनिल कच्छप के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई टीम के तत्वरता दिखाते हुए तीन मुख्य आरोपियों दिल पसंद राय, फिरोज अंसारी और मनीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के दौरान चोरी की गई मोटरसाइकिल का बड़ा नेटवर्क सामने आया गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की गई बाइक रईसुधीन सैफी,सैफी अहमद और कबाड़ी बृज किशोर सिंह की मदद से काट कर बेचते थे यह बाइके चास और अन्य क्षेत्र में औने,पौने दामों में खफाई जाती थी मुख्य सरगनाओ में शामिल रईसुदीन और सैफी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है इनके पास से दो अपाची, एक बजाज पल्सर और एक टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक बरामद की गई है।
टीम में थाना प्रभारी अनिल कच्छप के अलावा कई अधिकारी और जवान शामिल थे उन्होंने संयुक्त रूप से छापेमारी की गिरफ्तार आरोपियों में से अधिकतर का आपराधिक इतिहास रहा है, हरला,चास, बीएसटी और बिहार के सिवान, सारण और मोतिहारी जिलों में इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space