शिक्षकों में बच्चो के सामने शुरू हो गयी उठा-पटकी… एक टीचर का सर फटा…

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
धनबाद
शिक्षक विद्या का स्रोत होते हैं। लेकिन जब वही आपस में लड़ने लगे तो और वह भी विद्यार्थियों के सामने तो वे अपने स्टूडेंट को कैसे शिक्षा दे पाएंगे। वह कैसे छात्रों को एक अच्छे नागरिक के तौर पर तैयार कर पाएंगे। धनबाद के जीएमएस धैया स्कूल में दो टीचर छात्रों के सामने ही उलझ गए और एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे।
जीएमएस धैया स्कूल के शिक्षकों ने गुरुओं के धर्म को शर्मसार कर दिया। शनिवार को यहां पदस्थापित 2 शिक्षकों छात्र-छात्राओं के सामने ही मारपीट करने लगे। इस मारपीट में राजकुमार वर्मा नाम के शिक्षक का सिर फट गया। उन्होंने बताया कि वह स्कूल के असिस्टेंट टीचर है। शुक्रवार को स्कूल के चार्ज में थे, इसी दौरान चंद्र देव राणा नाम के शिक्षक देर से पहुंचे और रजिस्टर पर अपनी हाजिरी सुबह का दर्शाते हुए बनाया। जिससे उन्होंने जांच के दौरान देखा तो उन्होंने विरोध किया। जिसके बाद आरोपी शिक्षक ने उसके साथ छात्र-छात्राओं के सामने ही मारपीट की जिससे उनका सिर फट गया।
इस घटना के बाद घायल शिक्षक ने लिखित शिकायत विभाग में दर्ज कराई है। साथ ही कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के सामने सामने धरना देने की बात कही। दूसरी ओर आरोपी शिक्षक चंद्रदेव राणा ने बताया कि उन्होंने किसी शिक्षक के साथ मारपीट नहीं की है। शिक्षक राजकुमार वर्मा ने उनके साथ मारपीट की है और मनमाने तरीके से उनकी हाजिरी के समक्ष रजिस्टर में कमेंट लिख रहे थे। वही स्कूल के छात्रों ने बताया कि सभी अपने क्लास में थे इस दौरान दोनों टीचर के बीच आपस में मारपीट होने लगी।
शिक्षा विभाग से इस मामले की जांच करने पहुंचे अधिकारी ने बताया कि दोनों टीचर से बात की है उनका कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और फिर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space