राशि लेकर पीएम आवास नही बनाने वालो को दी जा रही नोटिस एक माह मे आवास पुर्ण नही हुआ तो होगी प्राथमिकी : बीडीओ

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बोकारो
प्रतिनिधि , नावाडीह,
बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी के सख्त निर्देश के बाद शनिवार को नावाडीह बीडीओ संजय सांडिल प्रखंड के सहारिया ,भेण्डरा ,बाराडीह एवं चिरूडीह पंचायत का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास निर्माण के वैसे लाभुक जो राशि लेकर वर्षो से आवास निर्माण नही कर रहे है उन्हे नोटिस देकर चेतवानी दी जा रही है। नोटिस के एक माह के अंदर आवास निर्माण कार्य पुर्ण नही करने वाले लाभुको के विरूध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाऐगी।
सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक नावाडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायतो मे वर्ष 2016 -17 से लेकर वर्ष 2020 -21 तक 561 लाभुको का प्रधानमंत्री आवास निर्माण अधुरा है जबकि विभाग द्वारा इन लाभुको को आवास निर्माण हेतू राशि सीधा लाभुको के खाते मे भेजी जा चुकी है। प्रखंड मे भारी संख्या मे पीएम आवास अधुरा रहने के कारण जिला प्रशासन ने जनवरी माह मे प्रखंड को 400 आवास पुर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसको लेकर बीडीओ स्वयं पंचायत पंचायत का भ्रमण कर लाभुको से सीधा संपर्क स्थापित कर निर्माण कार्य पुर्ण करने की निर्देश देते हुए चेतवानी नोटिस दे रहे है। इससे पुर्व भी बीडीओ ने सुरही ,नावाडीह, भलमारा ,बरई पलामू ,काछो आदि पंचायतो का भ्रमण कर नोटिस दे चुके है साथ ही निर्माण कार्य पुर्ण नही करने पर राशन कार्ड बंद करने ,सरकारी लाभ से वंचित करने एवं प्राथमिकी दर्ज कर राशि की वसूली करने की हिदायत दी थी।
इधर प्रखंड कर्मी ने बताया कि पिछले दो वर्षो कोरोनाकाल रहने के कारण कई लाभुक बेरोज़गार होने के कारण आवास निर्माण की राशि निकाल कर खर्च कर दिए जाने के कारण आवास निर्माण नही कर पा रहे है वैसे लाभुको को स्वंय मेहनत मजदुरी कर व अपने सगे संबधी से सहयोग लेकर आवास पुर्ण करने का अनुरोध किया जा रहा है।
मौके पर मुखिया नरेश विश्वकर्मा , रेशमी देवी ,रीता देवी , पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक अहमद रजा खान ,प्रकाश महतो ,पंचायत कृष्णपद महतो ,महादेव महतो ,रोजगार सेवक इस्लाम अंसारी आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space