नावाडीह को ऐजूकेशन हब बनाने को लेकर शिक्षामंत्री गंभीर , सचिव को लिखा पत्र

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बोकारो
प्रतिनिधि , नावाडीह
सुबे के स्कुली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री जगरनाथ महतो के प्रयास से एजुकेशन हब बनने की ओर अग्रसर नावाडीह प्रखंड में जल्द ही दो हजार विद्यार्थी क्षमता वाले आधुनिक पुस्तकालय खोलने की योजना है । इसको ले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शनिवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव को पत्र लिखा है जिसकी जानकारी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दूरभाष पर दी । स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव को लिखे पत्र में शिक्षा मंत्री ने कहा है कि नावाडीह प्रखंड उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है यहां के बच्चें काफी मेहनती है । किन्तु आर्थिक दृष्टि से उनके अभिभावक सक्षम नहीं रहने कारण वह पाठ्यक्रम के अलावा अन्य पुस्तक का अध्ययन पुस्तकालय के अभाव में नहीं कर पाते है । पुस्तकालय स्थापना से नावाडीह के विद्यार्थी को अच्छी पुस्तक के ज्ञान अर्जन करने में सहूलियत होगी । साथ ही कहा कि नावाडीह प्रखंड में एक शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय की अनुशंसा की गई थी । किन्तु नई शिक्षा नीति में शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय अनुपयोगी हो जाने के स्थिति में नावाडीह में आधुनिक पुस्तकालय निर्माण छात्र हित में बेहतर साबित होगा ।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि डुमरी से पहली बार विधायक निर्वाचित होने के बाद से ही निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का काम कर रहे है । जिससे यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दूर जाना नहीं पड़े । विधायक बनने के बाद नावाडीह में देवी महतो स्मारक इंटर कॉलेज नावाडीह की स्थापना इसका उदाहरण है । यह भी कहा प्रारंभ से ही उनका सपना नावाडीह को एजुकेशन हब बनाना है । राज्य का शिक्षा मंत्री बनने के बाद उनका सोच है कि प्रखंड के छात्र छात्राओं को इंटर, डिग्री एवं आईटीआई की पढ़ाई को अब बोकारो, गिरीडीह व धनबाद नहीं जाना पड़ेगा। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय नावाडीह को मॉडल विद्यालय का दर्जा देते हुए प्लस टु की स्वीकृति दी गई है । वहीं 25 करोड़ की राशि से डिग्री महाविद्यालय का अगले माह शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू कर दी जाऐगी। चिरूडीह में आईटीआई कॉलेज निर्माण युद्धस्तर पर चल रही है । इसके अलावा प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विधालय नावाडीह, राज्य संपोषित उच्च विद्यालय भेण्डरा को प्लस टू का दर्जा दी गई है । जबकि लहिया में 15 करोड़ की राशि से पिछड़ा आवासीय विद्यालय व लगभग एक अरब की राशि से नेतरहाट की तर्ज पर नावाडीह में विद्यालय की स्थापना के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है । आने वाले दिनों में शिक्षा के क्षेत्र में बोकारो जिला ही नहीं बल्कि झारखंड में नावाडीह की पहचान होगी। एक तरफ नावाडीह में जहां शिक्षा के कई उच्च संस्थान खुलने के मार्ग प्रशस्त हो चुका है । ऐसे में नावाडीह में दो हजार विद्यार्थी क्षमता वाली आधुनिक पुस्तकालय विद्यार्थियों को भविष्य संवारने में मील का पत्थर साबित होगा ।
आधुनिक पुस्तकालय की होगी स्थापना
मंत्री श्री महतो द्वारा दो हजार क्षमता वाली आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना की अनुशंसा किए जाने पर शिक्षाविद डिग्री महाविधालय के प्राचार्य चन्द्रिका प्रसाद महतो , देवी महाविधालय के दिनेश प्रसाद वर्णवाल, भुषण उच्च विधालय के अखिलेश सिंह , बालिका उच्च विधालय के एचएम राजीव रंजन तिवारी सहित झामुमो अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो ,सचिव सोनाराम हेम्ब्रम ,युवा अध्यक्ष तापेश्वर महतो ,तारो महतो ,राजू महतो आदि ने अभार जताया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space