नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नावाडीह में सात दिवसीय सुपर सिक्स किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ – निगाहें आप तक न्यूज़

नावाडीह में सात दिवसीय सुपर सिक्स किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का करे प्रदर्शन  असरफी

उदघाटन मेंच में गोमो ने 22 रनो से नावाडीह को किया पराजित

प्रतिनिधि नावाडीह
प्रखंड के बाजार टांड़ स्थित बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में रविवार को गांधी स्पोटिंग क्लब चिरूडीह के तत्वाधान मे एवं विवेकानंद पारा मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज गोमो की ओर से आयोजित सात दिवसीय शानदार सुपर सिक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कांलेज के निर्देशक एम एस असरफी ,नावाडीह
मुखिया किरण देवी,चिरूडीह मुखिया रीता देवी ,थाना प्रभारी महावीर पंडीत एवं समाजसेवी डा आर के सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
उदघाटन मेंच अफताब 11 स्टार क्लब सुकूडीह गोमो व टीवीएस स्टार 11 क्लब नावाडीह के बीच खेला गया ,टॉस जीत कर गोमो के खिलाड़ी पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर मे शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 87 रनो का विशाल स्कोर बनाया।जवाबी पारी खेलने उतरी नावाडीह की टीम शुरूवात में ही अच्छी प्रदर्शन नही कर सकी और पूरी ओवर मे टीम चार विकेट के नुकसान पर मात्र 65 रन ही हासिल कर सकी। ओर 22 रन से हारकर टुनामेंट से बहार हो गई।
मौके पर निर्देशक असरफी ने कहा कि खिलाड़ी को खेल भावना से खेलनी चाहिए खेल मे अनुशासन,सहयोग एवं शिष्टाचार ही टुनामेंट को सफल बनती है ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाडियों मे प्रतिभा की कमी नही है यादि अच्छी प्रशिक्षण व प्लेटफॉर्म मिला तो कई खिलाडी राजू मुंडा की तरह अपने गांव व राज्य का नाम रोशन कर सकते है।वही थाना प्रभारी महावीर पंडीत ने कहा कि खेल कूद मे भी युवाओ की भविष्य छुपी हुई है पढ़ाई लिखाई के साथ -साथ खेल कूद के बल पर अपना नाम रौशन कर सकते है वैसे प्रतिभावान खिलाडी को पुलिस प्रशासन हर संभव सहयोग कर आगे बढ़ने का काम करेगी। गांधी स्पोटिंग क्लब के अध्यक्ष राज हसन ने बताया कि

टुनामेंट का फाइनल खेल 31 दिसंबर को होगी जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सुबे के स्कुली शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो विजेता टीम को 40 हजार नगद व कप एवं उपविजेता टीम को 20 हजार रूपया व कप देकर सम्मानित करेगे।

वहीं तीसरे व चौथे स्थान पाने वाले टीम को क्लब की ओर से सांत्वना पुरस्कार में पांच पांच हजार रुपये नगद व जर्सी दी जाएगी ।
मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव सोनाराम हेम्ब्रम, बीस सुत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो पारो ,अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तारकेश्वर महतो ताके , पंसस जयनाथ रजक ,निर्मल महतो ,सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल अध्यक्ष राज हसन आदि मौजुद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now