बिहार से हुंडरू फॉल जा रही बस रांची सिकिदिरी में पलटी, 20 घायल, 5 रिम्स रेफर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिहार से हुंडरू फॉल जा रही बस रांची सिकिदिरी में पलटी, 20 घायल, 5 रिम्स रेफर
ब्यूरो चीफ झारखण्ड की खास रिपोर्ट
रांची: हुंडरू फॉल घूमने आये बिहार के स्कूली बच्चों से भरी एक बस सिकिदिरी में पलट गयी।
इसमें कम से कम 20 बच्चे घायल हो गये 4-5 बच्चों को थोड़ी ज्यादा चोट आयी थी। सभी को उन्हें राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रेफर कर दिया गया है। बाकी बच्चों का थाना परिसर में ही स्थानीय डॉक्टर-कम्पाउंडर की मदद से प्राथमिक उपचार किया गया।
दुर्घटना में घायल सभी 20 बच्चे कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले थे। अपने शिक्षकों के साथ झारखंड के पर्यटन स्थल घूमने आये थे। बस में सवार सभी बच्चे एवं शिक्षक बिहार के गया जिला थाना बाराचट्टी के रहने वाले हैं। बच्चे सरस्वती विद्या मंदिर बुनियाद बीघा के विद्यार्थी हैं। 5 बच्चों को ज्यादा चोटें आयीं हैं, लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space