नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बेटी की बर्थडे पर पापा लौटे देर से….. नाराज मम्मी ने दोनों बेटियों संग लगा ली आग… तीनों की मौत – निगाहें आप तक न्यूज़

बेटी की बर्थडे पर पापा लौटे देर से….. नाराज मम्मी ने दोनों बेटियों संग लगा ली आग… तीनों की मौत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कोलकाता

बेटी की जन्मदिन में पति लेट से लौटा तो नाराज पत्नी ने अपनी दो बेटियों के साथ आग लगा ली। घटना में तीनों की मौत हो गयी। दिल दहला देने वाली ये वारदात बीरभूम जिले के लाभपुर थाना क्षेत्र के विषयपुर गांव के बायनपाड़ा की है। देर रात हुई इस घटना में तीनों की मौत हो गयी। हालांकि मृतका के पिता का आरोप है कि दामाद ने उनकी बेटी और दो पोतियों की हत्या की है। इस घटना में अभियुक्त पति को लाभपुर थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक सुकुमार धीवर और अहलादी धीवर की शादी 8 साल पहले हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी पिऊ धीवर (6) का का जन्मदिन शनिवार को था। बेटी चाहती थी कि पिता जल्द घर लौट आए। सुकुमार पेशे से ड्राइवर है। वह बोलपुर में रहता है। जन्मदिन की रात उसे घर लौटने में देर हो गई थी। इस बात को लेकर अहलादी और सुकुमार के बीच झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े की आवास आसपास के लोगों ने भी सुनी, हालांकि कोई बीच बचाव में नहीं आया।
आरोप है कि अहलादी बच्चियों को खाना खिलाने के बाद पिऊ और साढ़े तीन साल की बेटी मौसमी के साथ कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया। वहां उसने केरोसिन डालकर आग लगा ली। लाभपुर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों ने बताया कि अहलादी और सुकुमार के बीच अक्षरा अनबन होती रहती थी।

इस बीच, अहलादी के पिता आशीष धीवर ने दावा किया कि उनकी बेटी और दो पोतियों की हत्या की गई है। अहलादी के परिवार ने दावा किया कि अभियुक्त ने घर में आग लगा दी और दरवाजा बंद कर फरार हो गया। पुलिस उनकी शिकायत के आधार पर सुकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि माना जा रहा है कि ये मामला आत्मदाह का है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

preload imagepreload image
16:51