नावाडीह : डीडीसी के निर्देश भेण्डरा के लौह कारीगर को लाभ हेतू लगी शिविर 118 कामगारों को आयुष्मान व 20 को मिली उधमी कार्ड

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि , नावाडीह
बोकारो डीडीसी कृतिश्री के निर्देश के आलोक मे मंगलवार को प्रखंड के लौह नगरी भेण्डरा पंचायत सचिवालय मे नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए के प्रोजेक्ट पदाधिकारी मानिकचंद प्रजापति के नैतृत्व मे एक दिवसीय शिविर लगाकर लौह कुटीर उद्योग से जुडे 118 कामगारो का आयुष्मान व 20 को उधमी कार्ड बनाया गया।
मौके पर स्थानीय मुखिया नरेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि भेण्डरा लोह कुटीर उधोग को विकसित करने के लिए सुबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सहित जिला प्रशासन काफी सजग है मंत्री श्री महतो द्वारा यहां के कामगारो एवं उधमी के विकास को लेकर राज्य सरकार को रोजगारमुखी को लेकर कारखाना स्थापित करने की अनुरोध की है वही जिले के उपविकास आयुक्त कृतिश्री ने भेण्डरा कुटीर उद्योग का निरीक्षण कर आत्मनिर्भर बनाने के दिशा मे पहल करते हुए यहां के कार्यरत मजदुरो के विकास को लेकर शिविर लगाकर लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया गया था जिसके तहत आज कामगारो को स्वास्थ्य लाभ हेतू आयुष्मान कार्ड व उधमी कार्ड दिया गया शेष बचे कामगरो को अगले सप्ताह लाभ पहुचाने का काम किया जाऐगा । उन्होने कहा कि यादि राज्य सरकार व जिला प्रशासन सहयोग की तो आने वाले दिनो मे भेण्डरा की पहचान राज्य ही नही पुरे देश स्तर पर होगी।
मौके पर पंसस गोपाल यादव , उपमुखिया रूबी देवी , आयुष्मान भारत से अभिजित कुमार , मुरारी महतो , मनोज चौरसिया, राजेंद्र यादव , रंजीत यादव , राजेश यादव ,नीतू विश्वकर्मा ,श्री कांत विश्वकर्मा ,ललित रविदास आदि मौजुद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space