नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नावाडीह अनियंत्रित ट्रक के कुचलने से छात्र की मौत ग्रामीणों ने किया सड़क जाम – निगाहें आप तक न्यूज़

नावाडीह अनियंत्रित ट्रक के कुचलने से छात्र की मौत ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

शिक्षा मंत्री ने उचित मुआवजा का भरोसा देने पर उठा शव
परिवार का एकलौता चिराग था इंटर छात्र आशीष
प्रतिनिधि ,बोकारो
थाना क्षेत्र के डुमरी नावाडीह मुख्य पथ के आहारडीह पंचायत अन्तर्गत गोबरगढ्ढा गांव मे शनिवार की अहली सुबह साढे सात बजे सड़क पार करने के क्रम मे गांव निवासी सह सहायक अध्यापक जागेश्वर कानू का एकलौता चिराग आशीष कुमार

17 वर्ष की मौत ट्रक के कुचलने से हो मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने ट्रक चालक बिहार के जमुई निवासी अनिल पटेल 37 वर्ष को जमकर धुनाई कर दी।
घटना की सुचना मिलते ही नावाडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर चालक को ग्रामीणो के चुंगल से छोडाकर

हिरासत मे लेते हुए नावाडीह सीएचसी मे भर्ती करवाया जहां डा राकेश भारती ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देख बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही घटना के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर डुमरी नावाडीह मुख्य पथ जाम कर दिया।

जानकारी मिलते ही सुबे के स्कुली शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो , प्रमुख पुनम देवी ,मुखिया गायत्री देवी ,मंत्री प्रतिनिधि जयलाल महतो , लोकेश्वर महतो , झामुमो अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो ,युवा अध्यक्ष तापेश्वर महतो ,पुर्व बीस सुत्री अध्यक्ष रणविजय सिंह , साधु महतो , बीडीओ संजय सांडिल्य,पुलिस इस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार सिंह आदि पहुंचकर सड़क दुर्घटना मे सरकार द्वारा दी जाने वाली एक लाख रूपया ,वाहन मालिक द्वारा अंतिम संस्कार हेतू सहानुभूति राशि 50 हजार एवं ट्रक द्वारा बीमा राशि दिलाने का भरोसा दिया जाने पर सड़क जाम हटा लिया गया। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे कर पोस्टमार्टम हेतू चास भेज दिया ।

हैवान ट्रक
घटना की सुचना मिलते ही नावाडीह थाना प्रभारी महावीर पंडीत, पैंक प्रभारी सुमन कुमार ,चन्द्रपुरा प्रभारी कार्तिक महतो ,एएसआई याकुब अंसारी ,श्रवण कुमार ,श्रीकांत दर्वे दलबल के साथ पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणो को शांत करवाया। मृतक आशीष कुमार घर का एकलौता चिराग था तथा प्लस टू भूषण उच्च विधालय नावाडीह का इंटर प्रथम वर्ष का होनहार छात्र था। घटना के बाद शव के समीप माता पिता एवं बहन सहित अन्य परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
मौके पर प्रमुख पुनम देवी , मुखिया गायत्री देवी , झामुमो जिला सचिव जयनारायण महतो ,अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो ,सचिव सोनाराम हेम्ब्रम ,युवा अध्यक्ष तापेश्वर महतो ,सांसद प्रतिनिधि सुरेश महतो ,आजसू जिलासचिव बांबी पटेल , मुखिया प्रतिनिधि दुर्गचरण महतो , पंसस प्रतिनिधि अख्तर अंसारी ,पुर्व मुखिया रणविजय सिंह ,कांग्रेस अध्यक्ष इमरान अंसारी, तिलक तुरी ,सुनिता देवी , साधू महतो ,शंकर कानू , फुलचंद किस्कू , मदन कानू ,शिवचरण कानू आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now