नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मानदेय व कमीशन की मांग को लेकर 72 घंटा की हड़ताल पर रहेगे डीलर – निगाहें आप तक न्यूज़

मानदेय व कमीशन की मांग को लेकर 72 घंटा की हड़ताल पर रहेगे डीलर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रतिनिधि ,नावाडीह
फेयर प्राईस शॉप एसोसियेशन झारखंड के आह्वान पर जनवितरण प्रणाली विक्रेता को मानदेय लागू करने व एक वर्षों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत की गई वितरण का कमीशन देने की मांग को लेकर आहूत सात फरवरी से लेकर नो फरवरी तक 72 घंटा की हड़ताल को सफल बनाने को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आपूर्ति विभाग के कार्यालय परिसर में नावाडीह संघ अध्यक्ष रउफ हुसैन की अध्यक्षता में डीलरों की एक विशेष बैठक हुई ,जिसमें निणर्य लिया गया कि मांगो को लेकर पूरे देश में आहुत हड़ताल को पूर्ण रूप से सफल बनाना है इस दौरान जनवितरण प्रणाली की सभी दुकानें व ई पॉश मशीन का संचालन पूर्ण रूप से ठप रहेगी।बैठक के उपरांत डीलरों ने जुलूस की शक्ल में प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय सांडिल एवं सीओ सह प्रभारी एमओ अशोक कुमार सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपा।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष रउफ हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण जन वितरण प्रणाली विक्रेता के समकक्ष भूख मरी की स्थिति आ गई है ।पूर्व में खाध निगम आयोग द्वारा लाल एवं पीला कार्ड धारी के बीच हर माह वितरण की जाने वाले अनाज पर लाभुकों से एक प्रति किलो की दर प्राप्त कर बतौर कमीशन के रूप मिलता था परंतु जनवरी 2023 से केंद्र सरकार ने मुक्त वितरण करने का निर्देश दिया है वहीं डीलरों को अब तक कोई मानदेय व कमीशन नही दी जा रही है जिसका पूरे देश मे विरोध की जा रही है।वहीं संघ सचिव भेखलाल महतो ने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्डधारियों के बीच हर माह वितरण की गई अनाज का एक वर्ष से विभाग द्वारा अब तक कमीशन नहीं दिया गया है ।केंद्र सरकार के उपेक्षा पूर्ण नीति के कारण आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे है जिसके कारण डीलरों में आक्रोश पनप रहा है एक देश एक कमीशन सहित अन्य बिंदुओं पर विचार नही किया गया तो संध इससे भी उग्र आंदोलन करने पर विवश होगी।
मौके पर सुरेश रविदास , सरोज चरोसिया , केशुराम महतो , रति हेंब्रम , बिनोद महतो , अर्जुन रविदास , चुनीलाल महतो , गोबर्धन महतो , असगर राय , श्यामलाल महतो , शिवदयाल मांझी , मिसिर महतो ,जानकी महतो , जयनंदन महतो , मेराजुन बनो , दुलारी देवी , पैरिया देवी , पार्वती देवी , सीता देवी , पूनम देवी , मालती देवी , लीलावती देवी , जानकी महतो , राजेन्द्र महतो , जब्बार खान आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now