भेंडरा में प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र का जीर्णोद्धार , मंत्री पत्नी ने किया शिलान्यास ,कहा भेण्डरा कुटीर उद्योग के विकास हेतू होगी हर पहल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि, बोकारो,नावाडीह
प्रखंड के लौहनगरी भेंडरा में जर्जर लौहकर्मी प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र का जिला परिषद निधि से लगभग 40 लाख की राशि से स्वीकृत जीर्णोद्धार निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी बेबी देवी, प्रमुख पूनम देवी , जिप सदस्य महेन्द्र प्रसाद एवं मुखिया नरेश कुमार विश्वकर्मा ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़ व शिलापट अनावरण कर किया ।
मौके पर शिक्षा मंत्री की पत्नी बेबी देवी ने कहा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भले ही अस्वस्थ है उनका इलाज चेन्नई अस्पताल में चल रहा है । अस्वस्थ रहने के बावजूद वह निरंतर नावाडीह के विकास पर चितिंत रहते है भेण्डरा लोह कुटीर उधोग के विकास के लिए हर पहल कर रहे है आने वाले दिनो मे भेण्डरा की पहचान झारखंड ही नही देशभर मे पहचान बनेगा। वही प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र के जीर्णोद्धार से स्थानीय लौह कर्मियों को काफी सहूलियत होगी । लौहकर्मी प्रशिक्षण पाकर नए तकनीक से लौह सामग्री का निर्माण कर सकेंगे तथा आर्थिक लाभ उठा सकेगे। प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि आजादी के पहले से ही यहां के हस्त निर्मित लौह सामग्री की मांग दूर दूर तक होती आ रही है । स्थानीय मीडिया के प्रयास से इसकी ख्याति देश व राज्य सरकार तक पहुंच चुका है । निश्चित ही भेंडरा का समुचित विकास होने से अब कोई रोक नहीं सकता है । प्रमुख ने संवेदक को काम को गुणवत्तायुक्त करने की नसीहत देते हुए कहा कि अनियमितता की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।जिप सदस्य महेन्द्र प्रसाद ने कहा कि भेण्डरा लौह कुटीर उधोग के विकास हेतू जिला परिषद निधि से स्वीकृति दिलाई गई है । हस्त निर्मित कारीगर भवन का लाभ उठाएं।
मौके पर प्रमुख पूनम देवी, जिप सदस्य महेन्द्र प्रसाद, झामुमो प्रखंड सचिव सोनाराम हेम्ब्रम, मुखिया नरेश विश्वकर्मा, पंसस गोपाल यादव, उप मुखिया रुबी देवी, वार्ड काजल कुमारी, जया प्रसाद, मोनिका देवी, रवीन्द्र सिंह, मुरलीधर सिंह, सुकुमार विश्वकर्म, ललित रविदास, कोलेश्वर रविदास मनोज सिंह, राजेन्द्र यादव, नीटू विश्वकर्मा, फुलचंद महतो आदि मौजूद थे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space