नावाडीह : सोलर लिप्ट ऐरिगेंशन कार्य का जिप अध्यक्ष ने किया शिलान्यास ,कहा हर पंचायत में पहुंचाई जा रही विकास की योजनाएं : सुनीता

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खेती हेतू किसानों का वरदान बनेगा योजना ।
छह लाख की राशि से बिरनी व दहियारी में होगा निर्माण नावाडीह मे तीस नलकूप से पेयजल की समास्या होगी दुर : पूनम
प्रतिनिधि , नावाडीह
जिला परिषद मद की 15 वीं वित्त आयोग की राशि से स्वीकृत नावाडीह प्रखंड के बिरनी पंचायत अन्तर्गत जामुनियाटांड गांव मे रमेश साहु व दहियारी पंचायत के उपरटोला मे जितेन्द्र प्रसाद साव के बारी मे लगभग छह लाख 14 हजार की राशि से सोलर लिप्ट ऐरिगेंशन निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ,प्रमुख पुनम देवी ,जिप सदस्य महेन्द्र साव ,मुखिया देवेन्द्र कुमार महतो आदि ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया।
मौके पर जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि गांव की सरकार में जिला परिषद , पंचायत समिति एंव ग्राम पंचायत को सरकार ने विकास करने की जिम्मेवारी दी है जिसे हमसभी सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई राशि से विकास योजनाओ को गांव तक पहुंचाने का काम कर रहे है। जिला परिषद की योजना हर पंचायत में पहुंचें इसका प्रयास किया जा रहा है सोलर लिप्ट ऐरिगेंशन कार्य किसानों के सिचाई के लिए वरदान साबित होगा।इस योजना से किसानों की बिजली बिल या डीजल के रूप मे होने वाली खर्च से मुक्ती मिलेगी सोलर सिस्टम से सिचाई कर किसान हरी सब्जी आदि उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन सकेगे।
उन्होने कहा कि जिला परिषद मद से नावाडीह मे पेयजल समास्या के निदान हेतू तीस नलकूप व कई गांवो में स्नान धाम निर्माण की स्वीकृत दी गई है जिसका शिलान्यास कर शीघ्र निर्माण शुरू की जाऐगी।
वही प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि नावाडीह प्रखंड कृषि बहुल्य क्षेत्र है सिचाई की सुविधा नही रहने के कारण यहां के किसान सिर्फ वारिश के पानी से धान की खेती कर पाते है यादि सभी पंचायतों में उत्कृष्ट किसान जो हर मौसम मे खेती करना चाहते है उन्हे सोलर लिप्ट ऐरिगेंशन योजना का लाभ मिला तो निश्चित ही पंचायत मे कृषि की क्रांति आऐगी साथ ही गांव के अन्नदाता भी सबल बनेगे।
मौके पर दहियारी मुखिया धनेश्वरी देवी ,पंसस सरोजा देवी, बिरनी पंसस गीता देवी ,बीस सुत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो पारो ,प्रीतम साहु , दीपक साहू ,दिलीप साहु ,छेदी साव ,रमेश साहु ,उपमुखिया पुजा नायक , कृष्णा नायक ,प्रधान धनश्याम पंडीत , जितेन्द्र प्रसाद ,कालीचरण साव ,मुश्ताक आलम आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space