जनवितरण प्रणाली में सडा,गन्दा अनाज देख ,भड़के लाभुक व पंसस : मंटु महतो
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
तेलो से डि.सी महतो के खास रिपोर्ट
प्रखण्ड चंद्रपुरा के तेलो पूर्वी पंचायत अंतर्गत स्टेशन रोड़ में चल रहे नारी SHG जनवितरण प्रणाली दुकान में सड़ा, गन्दा अनाज देख लाभुक व जनप्रतिनिधि भड़क उठे।
बता दे कि नारी SHG जनवितरण प्रणाली की दुकान में सडा अनाज देख लाभुक भड़क उठे । खराब अनाज को दिखाती SHG के सचिव
क्या कहते है लाभुक
लाभुकों का कहना है कि हम इस अनाज को नही लेंगे इस अनाज को खाने से हमारे बच्चे बीमार पड़ सकते है। यह अनाज जानवर नही खा सकता तो हम कैसे खाएंगे।
वही जनवितरण प्रणाली SHG के सदस्यों का कहना है कि प्रखण्ड से अनाज वितरक कमल साहू जबरजस्ती अनाज बाटने को कहते है। वितरक के बात नही मानने पर दुकान सस्पेंड करा देने की धमकी देते है।
क्या कहते के जनप्रतिनिधि
पंचायत समिति मंटु महतो ने कहा कि गरीबों की मिलने वाला चावल इतना घटिया हो सकता है मेने कभी सोचा भी नही था । गरीबो के साथ अन्याय कभी बर्दास्त नही करेंगे। मौके पर प्रखण्ड अंचलाधिकारी सह खाद्यय आपूर्ति पदाधिकारी से बात किया है वे पुनः अनाज उठाने की बाते कहे है।
क्या कहते है अधिकारी
खाध्य आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ने जनवितरण दुकान में अनाज वितरक कमल साहू पर कार्यवाही करने की बाते कही है।
मौके पर ग्रामीण व लाभुक उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space