डुमरी में हजारों के भीड़ में सीएम हेमंत सोरेन ने 813 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास, कहा 1932 के लिय हम संकल्पित है,विपक्ष को काम देख हो रहा पेट मे दर्द : हेमंत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पिछली सरकार केवल कागज पर काम करती थी आज काम, अब योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंच रहा
संवाददाता डि,सी महतो के खास रिपोर्ट
डुमरी में बुधवार को केबी हाई स्कूल के मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 हजार लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का किया वितरण मैदान में आयोजित गिरिडीह जिला अंतर्गत जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास, उदघाटन एवं परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम में 725 करोड़ की लागत से बनने वाले 160 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास, 68 करोड़ की लागत से बन चुकी 28 योजनाओं का उदघाटन और 15 हजार लाभुकों के बीच करोड़ों रुपए की परिसम्पत्तियों का वितरण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारें क्या काम करती थीं लोगों को पता नहीं चलता था आज धरातल में दिखता है।
वही मुख्यमंत्री ने कहा धरातल में आते-आते योजनाएं दम तोड़ देती थीं। हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला कर सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को उनके घर तक पहुंचाया। सर्वजन पेंशन योजना के तहत अब सभी 60 वर्ष से उपर वाले बुजुर्गों को पेंशन मिल रही है। पहले प्रत्येक गांवों में एक दो विधवाओं को पेंशन मिलता थी अब सभी विधवाओं को पेंशन मिल रही है। सरकार सभी दिव्यांगों को पेंशन देगी। साथ ही वैसी महिलाओं जिनके पति लापता हैं या फिर छोड़ दिया है, वैसी परित्यक्त महिला को पेंशन देने की योजना सरकार बना रही है। सावित्री बाई फुले योजना से 9 लाख बच्चियों को जोड़कर बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। मॉडल स्कूल शुरू कर गरीब बच्चों को निजी विद्यालय की तरह शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है।
पहले सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी रहती थी अब सभी विशयों के शिक्षक रहेंगे। डुमरी विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही नेतरहाट विद्यालय की तर्ज पर बड़ा स्कूल खोला जाएगा। कहा केंद्र की सरकार गैर भाजपा शासित राज्यों के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही है। कहा हमने केंद्र सरकार से वैसे गरीबों के लिए जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है, उन्हें अनाज देने के लिए एफसीआई से सरकारी दर पर अनाज देने की मांग की थी, लेकिन केन्द्र ने इनकार कर दिया। मजबूरी में हम बाजार से अनाज खरीद कर गरीबों को दे रहे हैं।
बोले अखिलेश डुमरी बिधानसभा की जनता हमारे दिल मे रहते है
वही मंत्री पुत्र अखिलेश महतो ने नवाडीह से हजारों कार्यकर्ता के साथ सड़क मार्ग तक बाइक जुलूस के साथ सभा स्थल पहुंचे कहा पिता के हर अधूरे सपने को साकार करेंगे। डुमरी बिधानसभा की जनता हमारे दिल मे रहते है
पति ने विकास का जो सपना देखा था उनके अधूरे कार्यो को हम पूरा करेंगे : बेबी देवी
मंत्री बेवी देवी ने कहा कि डुमरी विधानसभा के विकास के लिए मेरे पति ने जो सपना देखा था उसे हम पूरा करेंगे। अल्पसंख्यक कल्याण पर्यटन कला मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि हमारी सरकार मदरसों के विकास का काम रही है। डीसी, एसपी, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी सुन लें कि गरीबों को किसी काम में परेशानी नहीं होनी चाहिए। पहले की सरकार के काल में जैसा चलता था वह अब नहीं चलेगा। इसके पूर्व जिला के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। वहीं गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेस लकड़ा ने स्वागत भाषण पढ़ा।
मुख्यमंत्री को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
मुख्यमंत्री 1.55 में झारखंड कॉलेज डुमरी के मैदान में बने हैलीपेड मैं उतरे। यहां उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया। वहां से वे 2.10 बजे सड़क मार्ग होते कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होने अपना संबोधन 2.44 में शुरू किया जिसका समापन 3.15 में हुआ। इसके बाद शिलान्यास, उदघाटन और परिसम्पति वितरण करने के बाद 3.31 में कार्यक्रम स्थल से हैलीपेड के लिए सड़क मार्ग से निकल गये।
स्व जगरनाथ महतो ने जनता के लिए जान की बाजी लगा दिए।
मंच से जगरनाथ महतो के कार्यों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मूलवासी, आदिवासी और झारखंडियों के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। झारखंडी पहचान उनकी रगों में दौड़ता था और झारखंडियों की सेवा करते-करते उनका निधन हो गया जिसके बाद उनकी अर्धांगिनी बेबी देवी को मंत्री बनाया गया।
वही कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ मुख्यमंत्री को स्वागत किया।
मोके पर माननीय मंत्री हफीजुल हसन जी, माननीय मंत्री (दर्जा प्राप्त) योगेंद्र महतो जी, गाण्डेय विधायक माननीय सरफराज अहमद जी , बगोदर विधायक माननीय विनोद सिंह जी एंव झामुमो के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space