नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , तेलों स्टेशन में ट्रेन सo 13319/13320 दुमका बैद्यनाथ धाम राँची इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं 18625 / 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव को लेकर रेल मंत्री को सौपा मांग पत्र। – निगाहें आप तक न्यूज़

तेलों स्टेशन में ट्रेन सo 13319/13320 दुमका बैद्यनाथ धाम राँची इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं 18625 / 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव को लेकर रेल मंत्री को सौपा मांग पत्र।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

तेलो से डि.सी महतो के खास रिपोर्ट

गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तेलो रेलवे स्टेशन में निम्नलिखित मांगो को लेकर भारत सरकार के केन्द्रिय रेल मंत्री माननीय श्री अश्विनी वैष्णव जी नई दिल्ली में मुलाकात कर गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मांग पत्र सौपा।

बता दे कि सांसद माननीय श्री चन्द्रप्रकाश चौधरी जी अपने लोकसभा क्षेत्र धनबाद जिला, बोकारो जिला के तेलो, तारानारी, तरंगा, आस पास के दर्जनो गांव के हजारो लोगो के ज्वलंत समस्याओ को लेकर भारत सरकार के केन्द्रिय रेल मंत्री माननीय श्री अश्विनी वैष्णव जी नई दिल्ली में मुलाकात कर तेलो स्टेशन मे बैधनाथ धाम एक्सप्रेस एव परसनाथ स्टेशन मे हावडा जोधपुर ठहराव को लेकर माँग पत्र सोपे।

वही केन्द्रिय मंत्री ने कहा कि बहुत ही जल्द समस्याओ का समाधान होगा पूर्व की भांति ट्रेन का ठहराव होगा क्षेत्र की ज्वलंत मुद्दा को उठाने के लिए गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी  को  धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

वही क्षेत्र में  जिसका प्रभाव गिरिडीह धनबाद एवं बोकारो जिला के लोगों पर पड़ता है। इन मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर अतिशीघ्र कार्रवाई करने की रेल मंत्री से मिले।

बता दे कि तेलों स्टेशन में ट्रेन सo 13319/13320 दुमका बैद्यनाथ धाम राँची इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं 18625 / 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव होता था, लेकिन कोरोना अवधि से दोनों ट्रेनों का ठहराव बंद है।

डीसी ट्रेन का परिचालन शुरू करने से क्षेत्र की जनता खासकर विद्यार्थियों, दिहाड़ी मजदूरों, ग्रामीण आबादी जो हाट बाजार के लिए इस पर निर्भर हैं को सुविधा व राहत मिलेगी। रेक की अनउपलब्धता होने की वजह से यदि इस पैसेंजर ट्रेन को नहीं चलाया जा रहा है तो 12 डिब्बों की मेमू को इसके स्थान पर चलाया जाए।

वही  सांसद श्री चौधरी को नवाडीह क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सुरेश महतो, तेलो पूर्वी मुखिया शंकर महतो, मुखीया यूगल महतो, मिथलेश महतो, यामुन महतो,विजय महतो,पंसस राजेन्द्र महतो,भेखलाल कानू ने धन्यवाद दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now